टोंक कला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1 लाख का इनामी आरोपी गिरफ्तार, 5 राज्यों से फरार आरोपी गिरफ्तार
टोंक कला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1 लाख का इनामी आरोपी गिरफ्तार, 5 राज्यों से फरार आरोपी गिरफ्तार
टोंक कला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1 लाख का इनामी आरोपी गिरफ्तार, 5 राज्यों से फरार आरोपी गिरफ्तार
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। टोंककला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 5 राज्यों में अपराध करने वाले एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी एवं थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में टोंककला चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हर्ष चौधरी एवं टीम द्वारा करीब 15 दिन से प्रायवेट पिकअप वाहन को आसपास पूरा तिरपाल से ढंककर एवं उसके अंदर चौकी की टीम के साथ फरार आरोपियों की रैकी की जा रही थी, उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना कसोला जिला रेवारी (हरियाणा) के अपराध क्रमांक 196/28.05.2022 धारा 395, 365, 341, 34 भादवि के फरार आरोपी अमरदीप उर्फ अमरजीत पिता कोकसिंह गोदेन ग्राम चिड़ावद फ्लाईओवर के नीचे देखा गया है। फरार आरोपियों की रैकी कर रही पुलिस टीम ग्राम चिड़ावद के पास मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची और आरोपी अमरदीप को करीब 70 लीटर अवैध कच्ची महुआ हाथ भट्टी की शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध प्रदेश एवं देश के अन्य राज्य आन्ध्रप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, आदि राज्यों में 23 से अधिक गंभीर अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर डीजीपी हरियाणा के आदेश द्वारा एक लाख रुपए के नगद इनाम की उद्घोषणा की गई है।