जिला न्यायालय परिसर देवास में स्वतंत्रता दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर अंतर्गत पोधारोपण किया
जिला न्यायालय परिसर देवास में स्वतंत्रता दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर अंतर्गत पोधारोपण किया
जिला न्यायालय परिसर देवास में स्वतंत्रता दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर अंतर्गत पोधारोपण किया
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । प्रधान जिला न्यायाधीश श्री प्रभात कुमार मिश्रा द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर जिला न्यायालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात विधिक जागरूकता शिविर के अंतर्गत पोधारोपण किया।
शिविर को संबोधित करते हुए प्रधान जिला न्यायाधीश श्री मिश्रा ने कहा कि भारतीय संविधान के अंतर्गत मूल कर्तव्य में प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होता है कि प्राकृतिक का संवर्धन और संरक्षण करें और हम सबका दायित्व है कि हम वृक्ष लगाएं और उन्हें सहेजे भी। जिससे की हम सब स्वस्थ रहें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास द्वारा शंकरगढ़ की पहाड़ी पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास द्वारा निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति करते हुए 7000 से अधिक पौधों का रोपण किया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्रीमती निहारिका सिंह ने संविधान के मूल कर्तव्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मूल कर्तव्यों के अंतर्गत संविधान का पालन करना और उसके आदर्शो संस्थाओं, राष्ट्रीय ध्वज एवं राष्ट्रीय गान का सम्मान करना सभी भारतीय नागरिकों को दायित्व है।
कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश श्री दिनेश प्रसाद मिश्रा, कुटुंब न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश श्रीमती सविता सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री शिवकुमार कौशल, जिला रजिस्ट्रार श्री यशपाल सिंह, सहित अन्य न्यायाधीशगण, बार संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर बाजपेयी, अन्य सदस्यगण, जिला विधिक सहायता अधिकरी श्री रॉबिन दयाल, लोक अभियोजन के अधिकारीगण, न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित थे।