रतनपुर चौकी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करने हुए ट्रेलर को किया ज़ब्त, 50 पेटी शराब की बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
रतनपुर चौकी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करने हुए ट्रेलर को किया ज़ब्त, 50 पेटी शराब की बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज
डूंगरपुर। ज़िले की बिछीवाड़ा पुलिस की रतनपुर चौकी पुलिस ने NH-48 पर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ करवाही करने हुए एक ट्रेलर को जब्त करते हुए ट्रेलर 50 पेटी अवैध शराब की बरामद की है। वही पुलिस ने 2 शराब तस्करो को भी गिरफ्तार किया है। बिछीवाड़ा थाने के थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बातया की मुखबिर के जरिए सूचना मिली रतनपुर बॉर्डर से गुजरात शराब तस्करी की जा रही जा जिस पर रतनपुर चौकी के सामने नाकाबंदी कर उदयपुर की तरफ से आया रहे एक ट्रक को रुकवाकर तलाशी लेने और ट्रक में फेल्सपार के पावडर के आड़ में शराब भरी मिली जिस पर ट्रेलर को ज़ब्त करते हुए 2 तस्करो को भी गिरफ्तार कर लिया वही ट्रेलर से 50 पेटी अवैध शराब भी बरामद की है। जब्त की शराब की कीमत बाजार में 1.75 लाख रुपये बातया जा रही है। वही पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने शराब को गुजरात के मोरबी ले जाना बातया है।