अपहरण कर फिरौती मांगने वाला शातिर आदतन अपराधी गिरफ्तार
प्रार्थी सुनील कुमार पुत्र राम सिंह मीणा उम्र 24 साल निवासी दुब्बी थाना राजगढ़ जिला अलवर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 11-01-2022 को प्रातः 10 बजे मेरे पिताजी रामसिंह मीणा दौसा दवाई लेने गए थे जिसका अपहरण हो गया है
अपहरण कर फिरौती मांगने वाला शातिर आदतन अपराधी गिरफ्तार
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
राजगढ़ अलवर राजस्थान राजगढ़ तेजस्वनी गौतम जिला पुलिस अधीक्षक अलवर द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के अभियान की पालना में श्रीमन लाल मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलवर व अंजली अजीत जोरवाल वृताधिकारी वृत राजगढ अलवर के मार्ग दर्शन में विनोद सामरिया पु. नि. थानाधिकारी पुलिस थाना राजगढ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।दिनांक 12-01-2022 को प्रार्थी सुनील कुमार पुत्र राम सिंह मीणा उम्र 24 साल निवासी दुब्बी थाना राजगढ़ जिला अलवर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 11-01-2022 को प्रातः 10 बजे मेरे पिताजी रामसिंह मीणा दौसा दवाई लेने गए थे जिसका अपहरण हो गया है और मेरे पिताजी के मोबाइल नंबर 9001246261 है और इसी नंबर पर कॉल करने पर अन्य लोग फोन अटेंड करते हैं और 5 लाख की फिरौती देने पर पापा को छोड़ने की बात बोल रहे हैं और एक अन्य नंबर 7878762995 है और इस नंबर से बार बार कॉल करके पैसों के लिए बोल रहे हैं जिनकी हमारे पास रिकॉर्डिंग है । इत्यादि रिपोर्ट पर थाना पर धारा 365 , 384 भा.द.स. में अभियोग पंजीबद्ध कर अपहृत की तलाश प्रारम्भ की गयी । टीम द्वारा घटना की जघन्यता एवं संगीनता को देखते हुए घटना की सूचना मिलते ही थाने से विशेष टीम गठित की जाकर अपहृत रामसिंह मीणा के मोबाईल नम्बर को ट्रेस किया गया एवं खुफिया तौर से मालुमात किया गया व तकनीकी सहायता व आसूचना संकलन कर गुप्त रुप से जानकारी प्राप्त की गयी गुप्त रुप से जानकारी एवं आसूचना द्वारा तथा अपहृत रामसिंह के मोबाईल नम्बर एवं अन्य संदिग्ध मोबाईल नम्बरो की तकनीकी रूप से जानकारी प्राप्त की जाकर अपहरण करने वाले अभियुक्त रामकुंवार उर्फ रामकुमार पुत्र श्री प्रभात जाति बाबरिया उम्र 38 साल निवासी मोहनपुरा पृथ्वीसिंह थाना रैनवाल मांझी जिला जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया एवं अपहृत रामसिंह को दस्तयाब किया जाकर परिजनो को सुपुर्द किया गया । मुल्जिम रामकुंवार बाबरिया से घटना प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल व मोबाईल को जब्त किया गया ।