अश्लील चैटिंग के नाम पर ब्लैकमेलिंग का खेल, मानसिक संतुलन खो रहे युवा
अश्लील चैटिंग के नाम पर कर रहे युवाओं को ब्लैकमेल।
आदर्श दीक्षित KTG जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश
शिवपुरी/ जिले के बदरवास ही नहीं बल्कि पूरे जिले भर में चल रहा है ब्लैकमेलिंग का घिनौना खेल, शिवपुरी के कुछ युवाओं द्वारा किया जा रहा है ये खेल जिसका अभी हमारे पास पुख्ता सबूत ना होने की वजह से खबर में नाम नहीं लिखा जा रहा है।
पहले लड़की के नाम फेसबुक अकाउंट बना कर करेगें रिक्वेस्ट, फिर बात और नंबर लेकर या आईडी हैक कर करेगें अश्लील चैटिंग, उसके बाद आपको करेगें ब्लैकमेल, ब्लैकमेलिंग में होगी पैसों की डिमांड, अगर पैसा नहीं दोगे तो आपकी वीडियो फेसबुक,व्हाट्सएप, इंस्ट्राग्राम, यूटूब पर वायरल करने की दी जायेगी धमकी। और फिर आयेगा फोन जिस पर युवक द्वारा होती है पैसों की मांग और मानसिक रुप से किया जाता है प्रताड़ित। धमकी देते है कि तुझे जहर खाने पर मजबूर कर दूंगा, तेरी ज़िंदगी बर्बाद कर दूगां, तुझे कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ूँगा, और सभी दोस्तों, परिवारजनों, रिश्तेदारों को वीडियो भेजने की धमकी अलग दी जाती हैं। इस कालेधंधों में युवकों के साथ कुछ युवतियाँ भी शामिल हैं, जल्दी करोड़पति बनने के लिए खेला जा रहा है खेल, जिसमें कई युवक हो चुके हैं शिकार, अलग अलग नंबरों से दी जा रही है धमकीयां।
अब देखना ये है कि क्या ये अपराधी आयेगें पुलिस की गिरफ्त में या नहीं। साइबर सेल व क्राइम ब्रांच लगी है अब अपराधियों को ट्रेस करने। शिवपुरी के कुछ युवाओं को भी किया जा रहा है ब्लैकमेल। दिन रात फोन कर दे रहे हैं धमकी, मांग रहे हैं पैसे, पैसे ना देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी।
अपराधियों द्वारा कहा जा रहा है कि "तुम चाहे पुलिस के पास जाओ या साइबर सेल वालों के पास या क्राइम ब्रांच वालों के पास या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास हमें नहीं किसी का डर"। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच को जांच का जिम्मा सौंप दिया है। शातिर अपराधियों की टोली ने अब तक लाखों रुपयों की वसूली कर चुकी है। इस घिनौने खेल का शिकार अच्छे खासे पैसे वाले लोगों को किया जाता है और शासकीय कर्मचारियों के लोगों को भी जाल में फंसा कर ब्लेकमैल किया जाता है क्योकिं ये लोग अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए हजारों व लाखों रुपये अपराधियों को दे देते हैं। जिससे इन अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। अब जो लोग पैसा दे चुके हैं वो लोग नहीं चाहते कि कोई अन्य भी इनके जाल में फंस कर ब्लैकमेलिंग का शिकार हो और मानसिक रुप से प्रताड़ित हो।
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल जी से शिवपुरी की जनता ने अपील की है कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करें,
पहले पुलिस का कहना था कि अभी तक उनके पास ऐसी कोई भी शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत नही आयी है, जबकि अब शिकायतकर्ता खुल कर सामने आ रहें हैं।