चौपहिया वाहनों के शीशे तोड़कर नगदी सहित अन्य सामान चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया

डाटा केबल आरजे 20 आईसी 4082 से एक हजार नगद व आरसी चोटी हुई है आरजे 02 सीएफ 7202 से आधार कार्ड व 3 डाटा केबल चोरी हुई

चौपहिया वाहनों के शीशे तोड़कर नगदी सहित अन्य सामान चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया
राजगढ़ अलवर राजस्थान

चौपहिया वाहनों के शीशे तोड़कर नगदी सहित अन्य सामान चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

राजगढ़ अलवर राजस्थान राजगढ़ तेजस्वनी गौतम जिला पुलिस अधीक्षक अलवर द्वारा चलाये जा रहे वांछित सम्पत्ती सम्बन्धी अपराधियो सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ व मुकदमो में वांछित अपराधियों एवं फरार अपराधियों की धरपकड़ के अभियान की पालना में श्रीमन लाल मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलवर व अंजली अजीत जोरवाल वृताधिकारी वृत राजगढ़ अलवर के मार्ग दर्शन में पुलिस थाना राजगढ के थानाधिकारी विनोद सामरिया पु. नि. के नेतृत्व में पुलिस थाना राजगढ़ से टीम का गठन किया गया । दिनाक 15-02-2022 को प्रार्थी उमाशंकर शर्मा पुत्र बद्री प्रसाद जाति ब्राह्मण उम्र 58 साल निवासी मालाखेडा बाजार गोढवाली गली थाना राजगढ जिला अलवर ने एक रिपोर्ट पेश की कि गत रात्रि दिनांक 14.02.2022 को समय करीब 11.00 से 02.00 बजे रात्रि को राजगढ़ कस्बे के विभिन्न स्थानों पर असामाजिक तत्वों द्वारा चौपहिया वाहनों के शीशे बेतरतीब तरीके से तोड़कर उनमें से डैस्कलबोर्ड का लॉक तोड़कर उनमे से नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया गया । गाड़ियों की सायरन आवाज होने पर लोग चौकन्ने हो गए इस दौरान मालाखेड़ा बाजार से लोगों ने एक व्यक्ति जिसका नाम मुनमुन ऊर्फ दिलीप सोनी पुत्र राजकुमार सोनी निवासी मालाखेड़ा बाजार राजगढ़ को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है । पूर्व में भी कस्बे के मालाखेड़ा बाजार में असामाजिक तत्वों द्वारा वाहनों के इस प्रकार की घटना घटित हुई है । बाजार में निम्न गाड़ियों को छतिग्रस्त कर सामान चोरी किया गया ब्राह्मण धर्मशाला परिसर से आरजे 02 सीएफ 3911 आरजे 02 यूबी 0922 व आरजे 02 सीएफ 4381 आर्य सदन के समीप कसा 2 सीजी 6443 मालाखेड़ा बाजार में आरजे 20 आईसी 4082 , आरजे 01 सीई 2453 , आरजे 02 युऐ 1369 , आरजे 02 सीएफ 1593 , आरजे 02 सीएफ 7202 आरजे 02 जीए 0917 आदि गाड़ियों के शीशे तोड़कर सामान चोरी कर ले गए गाड़ी नंबर आरजे 021389 से म्यूजिक सिस्टम आधार कार्ड आदि चोरी हुई है हेमंत गुप्ता की गाड़ी में आधार कार्ड व डाटा केबल आरजे 20 आईसी 4082 से एक हजार नगद व आरसी चोटी हुई है आरजे 02 सीएफ 7202 से आधार कार्ड व 3 डाटा केबल चोरी हुइ है आरजे 02 सीएफ 1593 से डाटा केबल व चार्जर चोटी हुआ है आरजे 02 यूबी 0922 से डाटा केबल चार्जर पेनड्राइव चोटी हुई है हमें अंदेशा है कि इस व्यक्ति के द्वारा अपने साथियों सहित इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया गया है इत्यादि रिपोर्ट पर थाना पर धारा 379 , 427 भा.द.स. में प्रकरण दर्ज किया गया ।