धम्बोला पुलिस ने कार्यवाही अवैध शराब भरी पिकअप व अवैध बजरी खनन परिवहन करते हुए एक ट्रक को किया जब्त
धम्बोला पुलिस ने कार्यवाही अवैध शराब भरी पिकअप व अवैध बजरी खनन परिवहन करते हुए एक ट्रक को किया जब्त
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज
डूंगरपुर। धम्बोला पुलिस ने मंगलवार को कार्यवाही करते हुए अवैध शराब से भरा पिकअप व अवैध बजरी परिवहन करते हुए एक ट्रक को किया जब्त। थानाधिकारी भैयालाल ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के नेतृत्व में जिले में अवैध कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए लिखीबड़ी से रास्तापाल जाने वाले मार्ग पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप आते हुए दिखाई दी।जिसे रोक कर तलाशी लेने पर पिकअप के अंदर राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब 1 ब्लेंडर बोतल 17 नंग, रॉयल स्टेज अंगेजी शराब की बोतल 17 नंग कुल 34 बोतल अंग्रेजी शराब पाई गई। पुलिस पूछताछ में पिकअप चालक अपना नाम राजकुमार पुत्र शंकर कटारा निवासी गुंदीघाटा थाना चौरासी होना बताया। उक्त चालक के पास शराब परिवहन के कोई कागजात नहीं होने एंव गुजरात तस्करी कर ले जाना पाए जाने पर पिकअप चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए पिकअप मय शराब को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थानाधिकारी के निर्देशन में एसआई रमेश कुमार नाकाबंदी के दौरान मांडली सीमलवाड़ा मार्ग पर एक ट्रक में अवैध रूप से बजरी खनन परिवहन करते हुए पाया गया। जिसे परिवहन सम्बंधित कागजात चेक करने पर अवैध पाया जाने से ट्रक को मय बजरी जब्त कर थाने में लाकर खड़ा किया गया। अग्रिम कार्यवाही के लिए डूंगरपुर खनिज विभाग सूचित किया गया। सूचना पर खनन विभाग से खनिकार्यदेशक मीनाक्षी व्यास द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए वाहन मालिक से से दो लाख 7 हजार 290 रुपए का जुर्माना किया वसूल।कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में हैड कानि अशोक कुमार,कानि जीतमल,भावेश,चालक हरीश,लोकेंद्र8 मौजूद थे।