दहेज ना देने पर जहर खिलाकर मारा
पुलिस नरेंद्र कुमार एसआई ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में जहर खिलाने की बात बताई
दहेज ना देने पर जहर खिलाकर मारा
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
रामगढ अलवर राजस्थान ग्राम पंचायत चौमा निवासी कमरू खान उर्फ कमरू दूधिया ने रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें लिखा है कि प्रार्थी की बेटी अपसीना की शादी सन 2004 में सलीम पुत्र मोहम्मद उस्मान निवासी नाडका के साथ की थी जिसमें अपनी हैसियत से भी अधिक खर्च किया था जिसमें करीब आठ 9 तोले सोना ससुर मोहम्मद उस्मान को एक मोटरसाइकिल ₹ 275000 नगद और करीब ₹ 500000 से अधिक बरात की खातिर में खर्च किया था उसके बावजूद भी इन लोगों की दहेज की मांग बढ़ती गई और आए दिन कभी कार की तो कभी जमीन खरीदने के लिए नगद राशि की मांग करते हुए मेरी बेटी को प्रताड़ित में मारपीट करते थे । पिछले वर्ष भी मेरी बेटी के साथ मारपीट की थी तो गांव के मौजूद आदमियों के समझाइश के बाद बेटी को ससुराल में रहने दिया । 18 जून की रात को मेरी बेटी के ससुर मोहम्मद उस्मान दामाद सलीम और साथ में मेरी बेटी को जहर खिलाकर मार दिया । मेरे पास रात को 2:45 बजे फोन आया कि आपकी बेटी की तबीयत ज्यादा खराब है आप तुरंत आ जाओ मैं नाड़का गांव गया तो मुझे पता लगा कि बेटी को मित्तल हॉस्पिटल में भर्ती कराया पता लगा हुआ है । मैं जब मित्तल हॉस्पिटल पहुंचा तो मेरी बेटी गंभीर हालत में थी और सुबह उसकी मौत हो गई । इन लोगों ने मेरी बेटी को जहर देकर मार दिया है । इस बारे में एसआई नरेंद्र कुमार ने बताया कि चौमा गांव के कमरू खां ने बेटी को जहर देकर मारने का मामला दर्ज कराया है पुलिस द्वारा रामगढ़ सीएचसी में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है ।