मध्य रेलवे उपनगरीय स्टेशनों में ठाणे न 1
मध्य रेलवे उपनगरीय स्टेशनों में ठाणे न 1
मध्य रेलवे उपनगरीय स्टेशनों में ठाणे न 1
उदयभान पांडेय।ठाणे मुंबई
भारी भीड़ भांड के बावजूद उत्तम देखभाल के मामले में ठाणे स्टेशन अन्य उपनगरीय स्टेशनों की अपेक्षा ज्यादा साफ सुथरा है। मुंबई डिविजनल रेलवे मैनेजर के मार्गदर्शन में मध्य रेलवे उपनगरीय स्टेशनों की व्यवस्था, उसकी साफ सफाई आदि का सर्वेक्षण किया गया। इस सर्वेक्षण में ठाणे स्टेशन को बेस्ट क्लीन लाइन अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
ठाणे रेलवे स्टेशन का ऐतिहासिक महत्व है। मुबई से बाहर तथा बाहर से मुबई आने वाली ज्यादातर एक्सप्रेस गाड़िया ठाणे स्टेशन पर रुकती है। हजारों की संख्या में यात्रियों का आना जाना होता है।इसके अलावा कल्याण तथा मुंबई की दशा से नवी मुंबई की तरफ आने जाने वाले यात्रियों को ठाणे स्टेशन आना पड़ता है।इसकी वजह से ठाणे स्टेशन बेहद भीड़ भांड वाले स्टेशनों में से एक माना जाता है। कोरोना काल को छोड़ दें तो यहाँ के 10 प्लेटफार्मो से प्रतिदिन साढ़े 7 लाख से ज्यादा यात्रियों का आना जाना होता है। इतनी भीड़ के बावजूद स्टेशन की समुचित देखभाल की जाती है। इसका खुलासा एक सर्वे में हुआ है। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष मध्य रेलवे के सभी उपनगरीय स्टेशनों का डीआरएम कार्यालय द्वारा प्लेटफार्मो, रेलवे पुलों , शौचालयों, लिफ्ट, एक्सलेटर, गार्डन आदि की देखभाल तथा साफ सफाई का सर्वेक्षण किया जाता है। इस वर्ष के सर्वेक्षण में ठाणे स्टेशन को पहला पुरस्कार हासिल हुआ है। मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में मध्य रेलवे के डीआरएम शलभ गोयल के हाथों बेस्ट क्लीन लाइन का पुरस्कार स्टेशन मास्टर आर के मीणा को दिया गया। इसके पूर्व वर्ष 2018 में इसी तरह का पुरस्कार ठाणे स्टेशन को मिल चुका है।