अपंगों को मिलेगा मुफ्त आधुनिक कृत्तिम अंग
अपंगों को मिलेगा मुफ्त आधुनिक कृत्तिम अंग
अपंगों को मिलेगा मुफ्त आधुनिक कृत्तिम अंग
उदयभान पांडेय।ठाणे
आधुनिक तकनीक के माध्यम से असंभव सा दिखने वाला काम संभव होने लगता है। हाथ पैर नही है फिर भी आवश्यकता अनुसार काम किया जा सकता है। इसके लिए लायंस क्लब इंटरनेशनल के सौजन्य से प्रोस्थेटोक शस्त्र तथा कृत्रीम अंग शिविर का आयोजन 6 अक्टूबर को किया गया है। यह विशेष तरह के कृत्तिम अंग है।कम्प्यूटरीकृत चिप्स तथा सेंसर से लैस है। उस कृत्तिम हाथ के माध्यम से अपंग व्यक्ति लिख सकता है।खाना खा सकता है तथा स्कूटर तक चला सकता है। अंग न होने का दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल सकता है। जिनके हाथ पैर गायब है। उपचार में असमर्थ है।ऐसे लोगों तक पहुँच बनाने का प्रयास किया जा रहा है तथा जरूरत मंदो तक पहुँच बनाने की लोगों से अपील की जा रही है। जरूरत मंदो के नाम,जन्म तारीख, अपंग अंग, अपंग होने का कारण, अपंग का 3 फोटो, आधार कार्ड का फोटो,पता तथा फोन नंबर आदि को एल एन अनीता रेगे के मोबाइल वाट्सएप क्र 9004667858 पर भेजने की अपील की गई है। जरूरत मंदो को कृत्तिम अंग मुफ्त दिया जाएगा। यह जानकारी प्रमोद कुवलेकर ने दी है।