पी एम आवास योजना के पैसे लिए पर मकान नहीं बनाये तो निगम करेंगी वसूली

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर निगम से पहली किस्त लेकर मकान नहीं बनाने वालों से अब रुपये की वसूली करने की तैयारी है। इसके लिए नगर निगम राजस्व विभाग की टीम लोगों के घर-घर जाकर वसूली कर रही है।

पी एम आवास योजना के पैसे लिए पर मकान नहीं बनाये तो निगम करेंगी वसूली

         KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश

देवास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर निगम से पहली किस्त लेकर मकान नहीं बनाने वालों से अब रुपये की वसूली करने की तैयारी है। इसके लिए नगर निगम राजस्व विभाग की टीम लोगों के घर-घर जाकर पीएम आवास के तहत लिए रुपये वापस करने की मांग कर रही है। शासन से ही ऐसे लोगों की सूची नगर निगम को मिली है। निगम अधिकारियों की मानें तो कुछ लोग रुपये जमा करवाने के लिए राजी भी हो चुके हैं।

नगर निगम की एक टीम लाला लाजपत राय मार्ग पहुंची । यहां कुछ लोगों के घर जाकर उनसे पीएम आवास की किस्त के रुपये लौटाने के लिए कहा। जानकारी के अनुसार 72 हितग्राहियों को अब तक चिन्हित किया जा चुका है। इन लोगों ने करीब 4 साल पहले राशि स्वीकृत होने के बाद पहली किस्त ली थी। हितग्राहियों ने पहली किस्त के रुपये लेने के बाद उन रुपयों का उपयोग घर बनाने के अलावा अन्य जरूरतों में कर लिया

नगर निगम के सहायक आयुक्त तुराब खान ने बताया कि हितग्राहियों को पहली किस्त के रुप में 1-1 लाख रुपये स्वीकृत हुए थे। लोगों ने रुपये ले लिए और निर्माण नहीं किया। इन लोगों की सूची बनने के बाद कई बार रुपये लौटाने के लिए भी कहा गया। शुक्रवार को निगम की टीम हितग्राहियों के घर पहुंची और राशि लौटाने को कहा, इसपर कुछ लोगों ने समय की मांग की है। एक हितग्राही ने राशि नगर निगम को वापस जमा भी करवा दी है। कुछ लोगों ने एक-दो दिन, तो कुछ लोगों ने राशि जमा करवाने के लिए अधिक समय की मांग की है।

सहायक आयुक्त खान ने बताया कि पीएम आवास की किस्त की राशि शासन को लौटाना है। लोगों से रिकवरी कर यह रुपया शासन को वापस जाना है। यदि लोग रुपये नहीं देंगे तो नगर निगम पर इसका भार पड़ेगा। जो राशि वसूल हो रही है, वह पीएम आवास के खाते में जमा करवाई जाएगी।