सैपऊ ब्लॉक से सांख्यिकी अधिकारी के.डी.चौधरी का स्थानांतरण

सांख्यिकी अधिकारी के.डी.चौधरी का स्थानांतरण

सैपऊ ब्लॉक से सांख्यिकी अधिकारी के.डी.चौधरी का स्थानांतरण
रिपोर्टर राकेश परमार सैपऊ धौलपुर (राज.)
सैपऊ ब्लॉक से सांख्यिकी अधिकारी के.डी.चौधरी का स्थानांतरण
सैपऊ ब्लॉक से सांख्यिकी अधिकारी के.डी.चौधरी का स्थानांतरण
सैपऊ ब्लॉक से सांख्यिकी अधिकारी के.डी.चौधरी का स्थानांतरण
सैपऊ ब्लॉक से सांख्यिकी अधिकारी के.डी.चौधरी का स्थानांतरण
सैपऊ ब्लॉक से सांख्यिकी अधिकारी के.डी.चौधरी का स्थानांतरण

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

उपखंड सैंपऊ के ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी के.डी.चौधरी का स्थानांतरण

हो जाने पर सैपऊ उपखंड कार्यालय तहसील कार्यालय एवं बीएसओ कार्यालय के समस्त कार्मिकों के द्वारा उनका विदाई समारोह आयोजित कर विदाई दी गई ।

इस दौरान सभी ने अपने उद्बोधन दिए जिसमें सभी ने उनकी कार्यशैली एवं व्यावहारिकता की तारीफ करते हुए उनके साथ बिताए गए समय को यादगार माना एवं जिला स्तर पर भी विदाई समारोह आयोजित कर उनको सम्मान पूर्वक विदाई दी गई ।

इस दौरान उपखंड अधिकारी महोदय सैपऊ श्री ललित मीणा के द्वारा उनके द्वारा किए गए जन आधार कार्ड से राशन कार्ड की मैपिंग

जन्म - मृत्यु रिकॉर्ड 2011 से 13 का डिजिटाइजेशन  चुनाव कार्य मैं उनकी महत्वपूर्ण सहभागिता की काफी तारीफ करते हुए उनको आगे भी इसी प्रकार कार्य करने के लिए प्रेरित किया

तथा सहायक निदेशक महोदय श्री रामप्रकाश ने बताया कि उनकी कमी शायद ही कोई पूरा कर पाए

क्योंकि उनसे संपूर्ण जिले के कार्य को करने में एक पूर्ण सहयोग मिलता था साथ ही सीडीपीओ श्री अविनेश कुमार ने अपने उद्बोधन में काम के साथ साथ उनकी सोच और विचार की सकारात्मकता की काफी तारीफ की

तथा समस्त आर वाई एम पी धौलपुर जिले ने उनके सम्मान के लिए सभी ने उनके लिए गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश प्रतिमा भेंट कर सम्मान पूर्वक विदाई दी ।

अंत में ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी श्री के डी चौधरी ने अपना उद्बोधन देते हुए उपखंड अधिकारी महोदय की सज्जनता की काफी तारीफ की।

तथा उनके मार्गदर्शन की महत्वपूर्ण के बारे में भी बताया साथ ही सहायक निदेशक महोदय से मिलने वाले मार्गदर्शन

उनकी जिंदगी में काफी महत्वपूर्ण रहे जिनकी उन्होंने भरसक प्रशंसा की साथ ही अपने साथ ही बीएसओ की भी काफी तारीफ के साथ-साथ कार्यरत समस्त कर्मचारी एवं आर वाई एमपी के बारे में महत्वपूर्ण शब्द उन्होंने कहे।

और सभी से इस कार्यकाल के दौरान उनसे हुई कोई गलतियां भूल के लिए क्षमा याचना मांगते हुए अपने शब्दों को विराम दिया।