कूलर से लगा करंट और हो गई मौत
कूलर से लगा करंट और हो गई मौत कूलर चालू करने के दौरान कूलर के बॉडी में अचानक करंट आ जाने से युवक की हो गई मौत
कूलर से लगा करंट और हो गई मौत
केटीजी समाचार मध्य प्रदेश सिंगरौली
हेड इंचार्ज
राजेश वर्मा -लक्ष्मी नारायण
बैढ़न कोतवाली -थाना अंतर्गत खुटार चौकी मंगलवार रात के दरमियान कूलर चालू करने के दौरान कूलर के बॉडी में अचानक करंट आजाने से युवक की हो गई मौत मिली जानकारी के अनुसार मृतक बाबू चंद्र, साह उम्र 26 वर्ष पिता अनिरुद्ध साह अपने बुआ के घर खुटार आया था तभी रात्रि कूलर चालू करने के दौरान कूलर के बाडी में अचानक करंट आ जाने से हो गई मौत इस हादसे के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हुए अनाथ
मृतक रहने वाला ग्राम डोंगरी का बताया जा रहा है।।
वहीं सूचना मिलने पर खुटार पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर भेजा गया।।