आर ए सी पुलिस के जवान को धारदार हथियार एवं लठ्ठ से निर्मल हत्या के मामले में बिछीवाड़ा पुलिस ने 9 फरार अभियुक्तो किया गिरफ्तार

आर ए सी पुलिस के जवान को धारदार हथियार एवं लठ्ठ से निर्मल हत्या के मामले में बिछीवाड़ा पुलिस ने 9 फरार अभियुक्तो किया गिरफ्तार

आर ए सी पुलिस के जवान को धारदार हथियार एवं लठ्ठ से निर्मल हत्या के मामले में बिछीवाड़ा पुलिस ने 9 फरार अभियुक्तो किया गिरफ्तार

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज।

डूँगरपुर। बिछीवाड़ा पुलिस ने आर ए सी पुलिस के जवान के हत्या के मामले में फरार चल रहे 9 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार। थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया की 18 सितम्बर को प्रार्थी देवीलाल पुत्र स्व वखतराम लिम्बात उम्र 44 वर्ष निवासी शिशोद फला अम्बाव पुलिस थाना बिछीवाड़ा में उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट पेश की थी। रिपोर्ट में बताया कि मेरा बड़ा भाई रमेश पुत्र वखतराम लिम्बात उम्र 47 वर्ष जो आर ए सी में जयपुर नोकरी होकर अवकाश पर आया हुआ था। 17 सितंबर को करीब 9.45 बजे पर मै व मेरा भाई रमेश मेरा भतीजा सचिन व घर के लोग आंगन में बैठे हुए थे। तभी एक आई20 कार व मोटरसाइकिल पर अंकित अहारी,राहुल गमेती पुत्र हीरालाल गमेती निवासी कनबई,मयंक पुत्र नाथू लाल अहारी,प्रवीण ढूहा, संजू ढुहा तथा 10 से 15 लड़के हाथो में लट्ठ, पाईप, तलवार लेकर आए व घर पर तोड़ फोड़ शुरू कर दी। घर के आंगन में रखी मोटरसाइकिल व घर के केलू फोड़ दिए औरतो एवं बच्चो को हमने घर मे डालकर बंद कर दिया। व मै व मेरा भतीजा खेतो में छिप गए। मेरे भाई रमेश के साथ उन्होंने लट्ठों एवं तलवार से मारपीट चालु कर दी। जिसमे मेरा भाई लहूलुहान होकर नीचे गिर गया। मौके से सभी मुल्जिमान भाग खड़े हुए। घायल अवस्था मे पड़े रमेश को सीएचसी बिछीवाड़ा लेकर आये। जहा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में रमेश को गुजरात के हिम्मतनगर लेकर जा रहे थे कि रास्ते मे मेरे भाई की मृत्यु हो गयी कि रिपोर्ट दी। जिस पर बिछीवाड़ा पुलिस ने भादस के प्रकरण दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया गया। पुलिस ने विशेष टीम गठित कर वंचित अभियुक्तो की तलाश में जगह जगह अभियुक्तो के छिपने की संभवित स्थानों उदयपुर, खेरवाड़ा,शिशोद आदि जगहो पर दबिश दी जाकर एवं मुखबिर सूचना अभियुक्तो गिरफ्तार किया गया।

:इन्हें किया गिरफ्तार

थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया शिशोद फला बिजुड़ा थाना बिछीवाड़ा निवासी अंकित पुत्र अरविंद अहारी मीणा उम्र 21 साल, शिशोद फला बिजुड़ा निवासी मयंक पुत्र नाथूलाल अहारी मीणा उम्र 22 वर्ष, कनबई थाना पहाड़ जिला उदयपुर हाल अपने मामा अरविंद अहारी के घर गांव बिजुड़ा राहुल पुत्र हीरालाल गमेती मीणा 24 साल, बिजुड़ा थाना बिछीवाड़ा निवासी प्रवीण पुत्र हलु ढुहा मीणा 33 साल , बिजुड़ा निवासी राहुल पुत्र चेतन ढुहा उम्र 23 साल , बिजुड़ा निवासी प्रवीण पुत्र हीरालाल ढुहा मीणा उम्र 23 वर्ष, सारोली थाना बावलवाड़ा जिला उदयपुर हाल मुकाम सेक्टर 7, लाल मंगरी पुलिस थाना हिरण मंगरी निवासी बनेश उर्फ बंटी पुत्र बंशीलाल लट्ठा उम्र 22 वर्ष, शिशोद फला उमेदरा थाना बिछीवाड़ा निवासी दिनेश उर्फ अन्ना पुत्र कालिया होता तथा बिजुड़ा निवासी रमेश उर्फ पीके पुत्र शांतिलाल ढुहा को गिरफ्तार किया।

: घटना का कारण

थानाधिकारी ने बताया कि घटना मुख्य कारण मुल्जिम राहुल गमेती व मंयक अहारी के काकरी डूंगरी प्रकरणों में नाम आने व गिरफ्तार होने पर मुल्जिमान के नाम मृतक के पुत्र सचिन द्वारा लिखाने की शंका लेकर पूर्व में भी मुल्जिमानो का मृतक के पुत्र सचिन से विवाद हुआ था। उसी रंजिश को रखते हुए 17 सितम्बर की रात्रि को सचिन को मारने के उद्देश्य से जाना व सचिन के भाग जाने व उसके पिता रमेश लिम्बात के बीच में आ जाने से उसके साथ तलवार एवं लट्ठों से मारपीट कर निर्मल हत्या कर दी।

:इनका रहा विशेष योगदान

पुलिस कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में बिछीवाड़ा थानाधिकारी रणजीत सिंह,सउनि नरेंद्र सिंह,हैड कानि प्रदीप सिंह, चेतनलाल,रतनाराम, हेमेंद्र सिंह, जिला स्पेशल टीम प्रभारी नवीन कुमार मय टीम,कानि लोकेंद्र सिंह,लक्ष्मण सिंह,प्रकाश सिंह,नरेंद्र सिंह, राकेश कटारा, जितेंद्र,गोवर्धन,सुनील, जिला साइबर सेल डूंगरपुर मौजूद थे। कार्यवाही के दौरान बिछीवाड़ा थानाधिकारी रणजीत सिंह, सउनि नरेंद्र सिंह, कानि लोकेंद्र सिंह, राकेश की विशेष भूमिका रही।