देवास ऑनलाइन गेम पब्जी बना युवा की मौत का कारण

देवास ऑनलाइन गेम पब्जी बना हुआ की मौत का कारण

देवास ऑनलाइन गेम पब्जी बना युवा की मौत का कारण

ऑनलाइन गेम पब्जी बना युवा की मौत का कारण

kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

ऑनलाइन गेम की लत युवाओं की जिंदगी पर भारी पढ़ रही है ।ऑनलाइन गेम की लत में फंसे युवा समय और पैसा तो गवा ही रहे हैं ।साथ ही जान भी गंवा रहे ।ऐसा ही ताजा मामला मध्यप्रदेश के देवास शहर के वार्ड क्रमांक 15 अमोना स्थित शांति नगर मैं सामने आया है।जहां एक युवक की पब्जी खेलते समय मौत हो गई

दरअसल मामला औद्योगिक क्षेत्र थाने के शांति नगर का है जहां 18 साल के दीपक राठौर नामक युवक की पब्जी खेलते समय मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दीपक दसवीं कक्षा का छात्र था घर के कोई सदस्य नहीं होने की वजह से वह 2 दिन से लगातार दिन भर पब्जी गेम खेल रहा था।युवक की भांजी ने जब किसी काम के लिए आवाज दी कोई जवाब नहीं मिलने पर देखा तो दीपक के शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही थी परिजन उसे लेकर महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया दीपक के भाई श्याम राठौर वाह विष्णु राठौर ने बताया कि दीपक अक्सर पब्जी गेम खेलता रहता था और घटना के वक्त भी वह पब्जी गेम ही खेल रहा था जब हम उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टरों ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है। डॉक्टर शैलेंद्र धुरिया ने बताया कि हमने युवक का पोस्टमार्टम कर दिया है विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा