पेंचक सिलाट (मार्शल आर्ट) का कश्मीर में संपन्न हुआ रेफरी सेमिनार
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। पेंचक सिलाट (मार्शल आर्ट) का कश्मीर में रेफरी सेमिनार संपन्न हुआ। पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष अबरार अहमद शेख और महासचिव अभय श्रीवास ने बताया कि नेशनल पेंचक सिलाट डिजिटल स्कोरिंग रेफरी सेमिनार 24 से 26 सितंबर को पोलो ग्राउंड श्रीनगर जम्मू कश्मीर में संपन्न हुआ। जिसमें टेक्निकल जानकारी इरफान सर, डिजिटल स्कोरिंग पार्ट आदिल सर द्वारा दी गई। साथ में इंटरनेशनल रैफरी विनोद कुमार, प्रेम सिंह थापा, अभय श्रीवास ने भारत वर्ष से आए रेफरियों को अपने अनुभव बताए और जानकारी दी। मध्यप्रदेश से देवास जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन व युनिवर्सल मार्शल आर्ट एकेडमी के रैफरी राघवेन्द्र शर्मा, दक्ष गोस्वामी और लक्ष्मी मालवीय ने मध्यप्रदेश की ओर पहले डिजिटल स्कोरिंग रैफरी सेमिनार में भाग लिया और पेंचक सिलाट की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। संस्था के समस्त पदाधिकारी, कोच, खिलाडिय़ों ने तीनों रेफरियों को शुभकामनाएं व बधाई दी।