बालाजी नगर में सजा बाबा खाटू श्याम का दरबार, भजन संध्या में झूमते हुए भक्तों ने फोड़ी मटकी

बालाजी नगर में भजन बाबा खाटू श्याम का दरबार भजन संध्या में झूमते भक्तों ने फोड़ी मटकी

बालाजी नगर में सजा बाबा खाटू श्याम का दरबार, भजन संध्या में झूमते हुए भक्तों ने फोड़ी मटकी
बालाजी नगर में सजा बाबा खाटू श्याम का दरबार, भजन संध्या में झूमते हुए भक्तों ने फोड़ी मटकी

          KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

बालाजी नगर में सजा खाटू श्याम का दरबार, भजन संध्या में झूमते हुए भक्तों ने फोड़ी मटकी
देवास। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्री बालाजी हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा वार्ड क्रमांक 42 बालाजी नगर गार्डन पर खाटू श्याम भजन संध्या, मटकी फोड़ का आयोजन किया गया। टीम लखदातार के चेतन सोलंकी ने बताया कि बाबा का आकर्षक श्रृंगार का भव्य फूल बंगला सजाया और श्याम बाबा की पवित्र ज्योत प्रज्वलित की और 56 भोग लगाया गया। तत्पश्चात भजन संध्या प्रारंभ हुई। जिसमें देवास की भजन गायिका साक्षी शर्मा एवं नितेश जायसवाल ने प्रभु श्याम एवं श्री कृष्ण जी के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद अर्जुन चौधरी एवं विहिप बजरंग के पदाधिकारी उपस्थित हुए और भजनों का आनंद लिया। भक्त रात्रि 12 बजे तक भजनों पर मंत्रमुग्ध होकर झूमते रहे। इस दौरान आकर्षक मटकी फोड़ का आयोजन भी हुआ। जिसमें स्थानीय व संस्था के लोगों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और अंत में प्रशांत जायसवाल ने मटकी फोड़ी। रात्रि 12 बजे श्रीकृष्ण जी के जन्म अवसर पर महाआरती हुई और नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की नारो से पाण्डाल गुंज उठा। बच्चों के बीच टॉफिया लुटाई गई और केक काटकर प्रभु का जन्मदिवस मनाया गया। अंत में महाप्रसादी का वितरण हुआ।