आज से बस स्टैंड पर भी होगा कोरोना की जांच
आज से बस स्टैंड पर भी होगा कोरोना की जांच
:बस स्टैड पर लिए सैम्पल की जांच रिपोर्ट आधे घण्टे से भी पहले होगी प्राप्त KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डूंगरपुर।
कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर जिले में प्रवेश ना करे उसके लिए चिकित्सा विभाग अलर्ट हो कर कार्य कर रहा है। जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के निदेशन मे चिकित्सा विभाग द्वारा नया बस स्टैड पर अन्य राज्यो से आने वाली बसों के यात्रियों का रैपिड एंटीजन किट से सेम्पलिंग करवाई जाएगी। यात्री को आधे घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट दे दी जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि जिला में एक्टीव केस संख्या शून्य है। इस शून्य को बनाए रखने व सम्भावित तीसरी लहर को जिले में आने से रोकने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। ऐसे मे जिला स्तर पर नया बस स्टैंड डूंगरपुर पर चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट के माध्यम से कोरेना की जांच की जाएगी। चूकि रैपिड एंटीजन टेस्ट से जांच रिपोर्ट जल्द प्राप्त हो जाती है वही आरटीपीसीआर से जांच रिपोर्ट के आने मे थोडा समय लगता है, ऐसे मे जल्द रिपोर्ट के लिए इस किट का इस्तमाल किया जाएगा। डॉ शर्मा ने यह भी बताया कि हमारा जिला दो राज्य से जुडा है। यहा के लोगों का रोजगार,शिक्षा व व्यापार के लिए अन्य राज्यो में आना जाना रहता है। जिले में लगभग 13 बस से अन्य राज्यों से यात्रियों का प्रतिदिन आना होता है। ऐसे मे रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट के माध्य से बस स्टैड पर टेस्टिग करवाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की जल्द से जल्द पहचान की जा सकें और उसे समय पर उपचार उपलब्ध हो सके। जिससे कोरोना की चैन को आगे बढने से रोका जा सके। उन्होने यह भी बताया कि इस किट के माध्यम से टेस्ट करवाने पर रिपोर्ट आधे घंटे से भीतर ही प्राप्त हो जाएगी।