अलवर पुलिस व एसटीएफ यूपी के समन्वय से पकड़े गए बदमाश

सस्ते दामों में खरीदकर अधिक दामों में बेचते थे गांजा

अलवर पुलिस व एसटीएफ यूपी के समन्वय से पकड़े गए बदमाश
अलवर राजस्थान

अलवर पुलिस व एसटीएफ यूपी के समन्वय से पकड़े गए बदमाश

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

उत्तरप्रदेश एसटीएफ की सूचना पर अलवर पुलिस ने 25 क्विंटल गांजा पकड़ा है । जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 5 करोड़ रुपए है । पुलिस ने 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है । जिनके पास से पुलिस ने 98 बोरी में भरा 25 क्विंटल गांजा 17 हजार जुट की बोरी एक ट्रक व एक कार 9 मोबाइल 17 हजार 200 रुपए की नगदी सहित अन्य सामान बरामद किया है । यह गांजा पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान में सप्लाई किया जाना था । अरावली विहार थानाधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि अलवर एसपी को एसटीएफ उत्तर प्रदेश से सूचना मिली कि एक यूपी नंबर ट्रक में मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है । वह अलवर की तरफ आ रहा है । सूचना पर डीएसटी टीम अलवर एवं अरावली विहार थाना पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया । शहर के सामोला चौक पर ट्रक के आते ही पुलिस द्वारा ट्रक को रोककर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस ने ट्रक में रखा सामान भी जप्त कर लिया । थाना अधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम ट्रक और कार का पीछा कर रही थी । जिस पर अलवर पुलिस की गठित विशेष टीम द्वारा उत्तर प्रदेश एसटीएफ से समन्वय रखते हुए सामौला चौक के पास नाकाबंदी कर वाहनों को रोक लिया गया । ट्रक के रुकते ही उसमें से बैठे हुए लोग एवं चालक भागने का प्रयास करने लगे । जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया । ट्रक की तलाशी के दौरान 98 बोरियां मिली । जिसमें 25 क्विंटल गांजा भरा हुआ था । फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है । पुलिस पुलिस ने बिहार के जनपद मधुबनी निवासी राकेश यादव मथुरा जनपद निवासी प्रमोद सिंह मथुरा जनपद निवासी अखिलेश शर्मा गाजियाबाद जनपद निवासी रिंकू गौतम बुध नगर जनपद निवासी लाखन सिंह को मौके से गिरफ्तार किया है । पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि राकेश यादव और प्रमोद सिंह काफी समय से गांजे की तस्करी में लिप्त हैं । अखिलेश शर्मा इस काम में उनका सहयोग करता है । चालक रिंकू सिंह व लाखन सिंह उनके अत्यंत विश्वासी है । जिनके द्वारा उड़ीसा से गांजा मंगाकर जनपद आगरा मथुरा तथा राजस्थान के समीपवर्ती जिलों में सप्लाई किया जाता है । एक फेरी का चालक को एक लाख रुपए और क्लीनर को ₹ 25000 दिए जाते हैं । उड़ीसा में गांजा की कीमत ₹ 2500 से ₹ 3500 प्रति क्विंटल है । जिसे यह लोग 15 000 से ₹ 20000 प्रति क्विंटल की दर से बेच देते हैं । अरावली विहार थाना अधिकारी जहीर अब्बास के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल उमरदीन कांस्टेबल विश्राम समय सिंह राजा राम इरशाद मोहम्मद मुरारीलाल करतार देवकीनंदन इमरान हरिओम बृजेश आदि शामिल थे । इसके अलावा उत्तर प्रदेश एसटीएफ टीम के निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय उप निरीक्षक वीरेंद्र यादव कांस्टेबल उमाशंकर भूपेंद्र सिंह राजकुमार कमांडो और अफजल आदि शामिल थे ।