न्यायिक कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी धरना देकर किया प्रदर्शन
राजगढ़ के न्यायिक कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी सामूहिक अवकाश पर रहकर परिसर धरना देकर प्रदर्शन किया
न्यायिक कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी धरना देकर किया प्रदर्शन
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
राजगढ़ जयपुर में एक न्यायिक अधिकारी के आवास पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुभाष मेहरा की संदिग्ध मौत के मामले को लेकर राजगढ़ के न्यायिक कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी सामूहिक अवकाश पर रहकर परिसर धरना देकर प्रदर्शन किया इस दौरान रामकिशन सैनी रतनलाल कोली , रामकिशन सैनी , किशन लाल जांगिड़ , दिनेश सैनी , दीनदयाल शर्मा , सुरेन्द्र गुर्जर , रमेश मीना , सुमन शर्मा , चेतराम , सूरज रैबारी , मनोज गुप्ता , विजेन्द्र शर्मा , डूलेश शर्मा , अनिता , सन्तोष , रामवीर आदि मौजूद रहे ।