शहर के पेयजल का प्रमुख स्त्रोत डिमिया छलका, मारगिया बांध भी ओवरफ्लों, कनबा में सर्वाधिक 90 मिमी वर्षा

शहर के पेयजल का प्रमुख स्त्रोत डिमिया छलका, मारगिया बांध भी ओवरफ्लों, कनबा में सर्वाधिक 90 मिमी वर्षा

शहर के पेयजल का प्रमुख स्त्रोत डिमिया छलका, मारगिया बांध भी ओवरफ्लों, कनबा में सर्वाधिक 90 मिमी वर्षा

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज डूंगरपुर। जिले भर में सावन तो रीता बित गया था, लेकिन भाद्रपक्ष के शुरूआत से ही तेज बारिश के दौर के साथ दिन भर रूक-रूक कर वर्षा का दौर पिछले तीन दिनो से जारी है। शुक्रवार मध्यरात्रि से शुरू हुआ बारिश का दौर शनिवार दिन भर धूप छाव के बाद चलता रहा। पिछले दिनो से बारिश के चलते जहां शहर की पेयजल आपूर्ति का प्रमुख स्त्रोत डिमिया अपनी भराव क्षमता को पार कर छलक गया, वही दूसरी ओर मारगिया बांध भी शनिवार दोपहर बाद जैसे ही छलका, बडी संख्या में आस-पास क्षेत्र के ग्रामीणजन तपन की लम्बी अवधि के बाद छलके इस बांध को देखने के लिए उमड पडे। वही दूसरी ओर उदयपुर मार्ग पर स्थित दो नदी एनिकट भी अलसुबह छलक गया। लगातार चल रहे बारिश के दौर से तालाब, एनिकट तथा बांधो में पानी की लगतार आवक बढती ही जा रही है वही रूक-रूक कर हो रही बारिश से भू-जल स्तर भी उपर आ रहा है तथा कुएं, बावडियों में पानी की अच्छी आवक हो रही है। देर से आई बारिश के बावजूद सूखने के कगार पर आ गई फसल को जीवनदान मिल गया। हालांकि मौसम में अभी भी उमस बनी हुई है जब तक बारिश का दौर चलता है तब तक मौसम में ठण्डक रहती है। जिले में शनिवार सुबह 8 बजे तक सर्वाधिक बारिश कनबा, धंबोला व वैंजा में साढ़े 3 एमएम रिकॉर्ड की गई है। कंट्रोल रूम के अनुसार डूंगरपुर में 61, देवल में 34, कनबा में 90, सागवाड़ा में 16, गलियाकोट में 24 व धंबोला में 86, वेंजा में 80 ,चिखली में 6, आसपुर में 1, गणेशपुर में 2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं, साबला व निठाऊवा में पूरी तरह से सूखा रहा।