विजयवर्गीय वैश्य महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक संपन्न

बालक बालिकाओं के लिए मोशन आई टी के मिले जुले प्रयासों से कोचिंग की सालाना फीस 3 साल 20-21 और 21-22 फ्री कर दी गई है। ऑनलाईन हेल्थ सेमीनार वल्र्ड आयुर्वेदाचार्य डॉ. त्रिवेदी, अहमदाबाद करेंगे। ऑनलाईन एजुकेशन काउंसलिंग नितिन प्रमुख मोशन आईडी करेंगे। ऑनलाईन एजुकेशन काउंसिल अहमदाबाद के काउंसलर करेंगे

विजयवर्गीय वैश्य महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक संपन्न
विजयवर्गीय वैश्य महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक संपन्न

          KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश

देवास। अखिल भारतीय विगयवर्गीय वैश्य महासभा की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक विजयवर्गीय जवाहर नगर स्वामी रामचरण मार्ग उज्जैन में महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष सावित्री सत्यनारायण विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महामंत्री राम बाबू विजयवर्गीय, उमेश विजयवर्गीय पूना, शकुंतला विजयवर्गीय जयपुर, राष्ट्रीय सचिव लोकेश विजयवर्गीय देवास, महेश विजयवर्गीय उज्जैन, विजयवर्गीय वैश्य समाज प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। बैठक में देश के 13 राज्यों के 100 प्रतिनिधियों के साथ देवास से मांगीलाल विजयवर्गीय, प्रहलाददास विजयवर्गीय, ओमप्रकाश विजयवर्गीय बोडानी देवास, शुभम विजयवर्गीय, राजकुमारी, मीना विजयवर्गीय आदि उपस्थित रहे। विजयवर्गीय वेश्य महासभा के अध्यक्ष राजेन्द्र विजयवर्गीय बडनगरवालों ने बताया कि स्वामी रामचरण जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन व आरती कर महासभा की बैठक प्रारंभ की गई। बैठक में पधारे सभी अतिथियों का पुष्पमाला, गमछा डालकर अभिनंदन किया। बालक बालिकाओं के लिए मोशन आई टी के मिले जुले प्रयासों से कोचिंग की सालाना फीस 3 साल 20-21 और 21-22 फ्री कर दी गई है। ऑनलाईन हेल्थ सेमीनार वल्र्ड आयुर्वेदाचार्य डॉ. त्रिवेदी, अहमदाबाद करेंगे। ऑनलाईन एजुकेशन काउंसलिंग नितिन प्रमुख मोशन आईडी करेंगे। ऑनलाईन एजुकेशन काउंसिल अहमदाबाद के काउंसलर करेंगे। ऑनलाईन 15 दिनी स्वास्थ्य कार्यशाला राष्ट्रीय महिला संयोजिका शकुंतला की ओर से 2020-21 में किया। शिशु से छात्र काल तक जीवन को कैसे चलाया जाए इस पर ऑनलाईन चर्चा बैंगलुरू के काउंसलर अभिषेे पसारी ने की। कोरोना काल के दौरान समाज के 100 से अधिक लोगों को मुफ्त अनाज, घरेलू चीजों की व्यवस्था कराई। करोना काल के समय ऑनलाईन मुफ्त डॉक्टर,वकील और टेक्स कंसलटेशन की सुविधा सामाजिक लोगों के लिए उपलब्ध कराई। महासभा अध्यक्ष के आव्हान पर अ.भा. विजयवर्गीय समाज ने 2019-2020 मेें भारत में पौधारोपण और शुद्ध हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। समाज की धर्मशालाओं में स्टील व पीतल के बर्तनों को बढ़वा देने के लिए महासभा की ओर से योगदान देने पर चर्चा की। बेटी के जन्म पर महासभा की ओर से दस हजार रूपये की एफडी करवाई जाएगी। बेटी के 18 वर्ष के होने पर काम आएगी। विजयवर्गीध महासभा ने सामाजिक गतिविधि, धार्मिक कार्य, समाज बचाओ समाज बढ़ाओ,18 वर्ष की बेटी बचाकर समाज की जनसंख्या बढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, व्यापार, राजनैतिक, पेंशन पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किये। युवा संगठन, महिला संगठन के विस्तार पर चर्चा कर आगामी 2022-23 में पूरे भारत में संगठन का विस्तार किया जाएगा। संचालन कैलाश विजयवर्गीय उज्जैन ने किया।