श्रीमंत ट्रॉफी मिस्टर मध्यप्रदेश पर नीमच के अरबाज खान ने किया कब्जा,लाल सिंह बने मिस्टर देवास
चैंपियनशिप में पूरे प्रदेश के 35 जिलों के 200 से अधिक बॉडी बिल्डरों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
देवास। जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित श्रीमंत ट्राफी मिस्टर मध्यप्रदेश व मिस्टर देवास चैंपियनशिप का शानदार आयोजन सयाजी द्वार पर सम्पन्न हुआ। चैंपियनशिप में पूरे प्रदेश के 35 जिलों के 200 से अधिक बॉडी बिल्डरों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कार्यक्रम देर रात तक चला, संगीत की धुन पर दूधिया रोशनी में बॉडी बिल्डरों ने अपनी मास पेशियों, ओर शरीर का शानदार प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का संचालन पूरे इंडिया के कार्यक्रमो में संचालन कर अपनी अलग पहचान रखने वाले शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके ने किया, वही स्टेज का संचालन देवास के चंद्रपाल सिंह सोलंकी (छोटू) ने किया ।
बॉडीबिल्डर/ खिलाडिय़ों के प्रदर्शन ने कडक़ती ठंड में भी दर्शकों को बांधे रखा। सर्वप्रथम मिस्टर देवास मुकाबले के लिए देवास के बॉडी बिल्डर ने चैंपियनशिप में हिस्सा लिया ।निर्णायकों द्वारा मिस्टर देवास का चयन किया गया। लाल सिंह चैंपियन ऑफ चैंपियन मिस्टर देवास बने,युवराज बना बेस्ट पोजर, आशीष दासवानी बेस्ट मस्कुलर मेन,आकर्ष मकवाना मोस्ट इम्प्रूव बॉडी का खिताब अपने नाम किया।देवास चैंपियनशिप समापन के बाद मिस्टर मध्यप्रदेश चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला शुरू हुआ। निर्णायकों ने निर्णय देते हुए 200 बॉडी बिल्डरों में से 10 बॉडी बॉडीबिल्डर का फाइनल मुकाबले के लिए चयन किया।
निर्णायक के रूप में पूरे प्रदेश से जितेंद्र कुशवाह (पूर्व मिस्टर इंडिया), अतिन तिवारी इंदौर, राजेश भारती, अनिल चावण्ड,अमित कनौजिया उज्जैन मास कुरेशी भोपाल, मकबूल वारसी शाजापुर, समीर व्यास इंदौर, रोहित जेठवा इंदौर,अर्जुन पंडित नीमच, कुलदीप जी रतलाम,महबूब खान नीमचरहे। पूरी प्रतियोगिता प्रेम सिंह यादव,उज्जैन के निर्देशन में हुई। श्रीमंत ट्रॉफी मिस्टर मध्य प्रदेश पर कब्जा कर चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब नीमच के अरबाज खान ने अपने नाम किया,बेस्ट पोजर उज्जैन के कमलेश चांगल,बेस्ट मस्कुलर मेन मंदसौर के नवीन ग्वाला ,बेस्ट इम्प्रूव बॉडी भोपाल के विवेक ठाकुर बने। मिस्टर मध्य प्रदेश में 1 लाख 31 हजार के केस प्राइस दिए गए वही मिस्टर देवास चैंपियनशिप में 71 हजार के केस प्राइस का वितरण किया गया। खिलाडिय़ो को विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल,वरिष्ट नेता विजय पंडित, पूर्व सभापति अंसार अहमद हाथी वाले ,कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ,पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिलराज सिंह सिकरवार,प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर, प्रॉपर्टी ब्रोकर एसो.अध्यक्ष नवीन सोलंकी, अकबर शेख (अज्जू), चंद्रपाल सिंह (छोटू), खुमानसिंह बैस, मंदीप सिंह पंवार, रेहान शेख, वीरेंद्र ठाकुर, राहुल गोलियां, सम्राट सोनी, अभिजीत सिंह बैस,रोहन वर्मा, जीशान शेख, अंकित जोशी, खालिक शेख, मुर्तजा शैफी, निखिल ठाकुर, अमित ठाकुर सहित पधारे अन्य खेल प्रेमियों ने खिलाडिय़ो को प्रतीक चिन्ह भेंट किये।
टीना राठौड़ ने की गेस्ट पोजिंग
देवास निवासी मध्य प्रदेश की पहली महिला बॉडी बिल्डर टीना राठौड़ ने प्रतियोगिता के बीच स्टेज पर पोजिंग कर दर्शको को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया व शानदार धुन पर बेस्ट पोजिंग की , टीना राठौड़ को भी सम्मानित किया गया। उपरोक्त जानकारी एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी चेतन राठौड़ ने दी।