एसीबी के आला अधिकारियों की टीम ने भ्रष्टाचारियों की उड़ाई धज्जियां

आरोपी पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार

एसीबी के आला अधिकारियों की टीम ने भ्रष्टाचारियों की उड़ाई धज्जियां
रिपोर्टर विवेक मीणा

एसीबी के आला अधिकारियों की टीम ने भ्रष्टाचारियों की उड़ाई धज्जियां

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

एसीबी ने पटवारी को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया । आरोपी पटवारी कृषि भूमि का इंतकाल नाम परिवर्तन रिकॉर्ड में दर्ज करने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था । इस पर परिवादी ने श्रीगंगानगर एसीबी को सूचना दी । एसीबी में तीन दिन पहले रिश्वत मांग का सत्यापन करवाया । मामला सही पाए जाने पर आरोपी को शनिवार को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया । यह है मामला सूरतगढ़ तहसील के गांव लालगढ़िया निवासी प्रमोद कुमार के पिता और चाचा के नाम से सूरतगढ़ तहसील के चक तीन एलजीएम में खरीदी हुई कृषि भूमि है । प्रमोद को इस भूमि का इंतकाल रिकॉर्ड में दर्ज करवाना था । इसके लिए उसने लालगढ़िया पटवार हल्के के राजस्व पटवारी सतपाल से संपर्क किया । राजस्व पटवारी ने कृषि भूमि का इंतकाल रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की एवज में दस हजार रुपए की में रिश्वत मांगी । इस पर परिवादी प्रमोद कुमार ने इसकी सूचना श्रीगंगानगर एसीबी को दे दी । श्रीगंगानगर एसीबी की टीम ने छह अक्टूबर को रिश्वत मांग का सत्यापन करवाया । परिवादी की दी जानकारी सही पाए जाने पर एसीबी ने जाल बिछाया और शनिवार को परिवादी को रुपए देने के लिए सतपाल के पास भेजा । सतपाल ने जैसे ही रिश्वत राशि के दस हजार रुपए लिए एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया ।