धौलपुर में देवी मां मूर्ति का विसर्जन करने गए सात युवकों की मृत्यु
दर्दनाक मौत पांच युवकों की डूबने से हुई घर में दो सगे भाइयों की मौत नवरात्रा हुए खोटे
धौलपुर में देवी मां मूर्ति का विसर्जन करने गए सात युवकों की मृत्यु
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
राजस्थान के धौलपुर जिले में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से 2 भाईयों समेत 5 लोगों की मौत हो गई बताया जाता है पार्वती नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा हुआ मूर्ति विसर्जन के दौरान दो सगे भाइयों समेत पांच लोग डूब गए जब तक इन्हें बचाया जाता इनकी मौत हो चुकी थी ये सभी शुक्रवार को दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करने आए थे लेकिन ये हादसा हो गया सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं हादसे की सूचना मिलते ही DM और SP घटनास्थल पर पहुंच गए घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि बसेड़ी पार्वती नदी में डूबने वाले पांचों मृतक आगरा के भवनपुरा गांव के रहने वाले थे दरअसल धौलपुर जिले में बसेड़ी के भूतेश्वर इलाके में भूतेश्वर मंदिर के पास पार्वती नदी में गांव वाले दुर्गा प्रतिमा विसर्जित कर रहे थे इसी दौरान गांव के पांच युवक दुर्गा प्रतिमा के साथ पार्वती नदी में के गहरे पानी में उतर गए लेकिन मूर्ति ज्यादा वजनी होने के कारण इनका बैलेंस बिगड़ा और सब एक के बाद एक नदी में डूबते चले गए इसी बीच गहरे पानी में जाने के कारण पांच युवाओं की डूबकर मौत हो गई इसके बाद नदी किनारे कोहराम मच गया लोगों ने युवाओं को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली 3 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद शव निकाले पुलिस अधिकारी के मुताबिक युवकों के साथ आए गांव वालों ने चारों को डूबता देख शोर मचाया गश्त कर रहे पुलिस दल ने गोताखोरों को बुलाया पहले राजेश और सत्यपाल के शव बाहर निकाले गए इसके बाद रणवीर घनश्याम और कृष्णा की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव भी बाहर निकाले गए मृतकों की पहचान उनके साथ आए गांव वालों ने की धौलपुर पुलिस ने आगरा पुलिस को सूचना दी है वहीं पोस्टमॉर्टम के बाद शव उनके परिवार वालों को सौंप दिये गए हैं नदी में बैंलेस बिगड़ने पर डूबे युवक इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार दशहरे पर चंबल और पार्वती नदी पर मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जित करने के लिए लोग आ रहे थे इस मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया था ।