पुजारी के सरक्षण मे मंदिर मे हो रही अवैध गतिविधि
मंदिर पुजारी के समरक्षण मे मंदिर के प्रांगण मे गांजे का झाड़ जो की दो वर्षो से सरेआम पनप रहा है व लीकेज ड्रेनेज़ लाइन की दुर्गन्ध से रहवासी परेशान
KTG समाचार आरिफ खान देवास
KTG समाचार
संवादाता राघव नागर की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के देवास जिले मैं कॉलोनी बाग स्थित अति प्राचीन श्री दुर्गा देवी मंदिर जोकि पूरे देवास नगर के आस्था का केंद्र है बताया जाता है कि श्री दुर्गा देवी मंदिर पूर्णता वास्तु की वास्तविकता से राजा महाराजाओं द्वारा निर्माण किया गया है जिसका जीर्णोद्धार समस्त धर्म प्रेमी श्रद्धालु भक्तों एवं देवास जिले के लोकप्रिय नेता भारतीय जनता पार्टी के ओजस्वी जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल की अहम भूमिका में हुआ है और वर्तमान में भी प्रगति पर है मंदिर प्रांगण में गार्डन डेवलप , पेवर ब्लॉक, बाउंड्री वॉल,एवं ओपन जिम, की ऐसी अन्य कई सुविधाएं जनता के लिए भारतीय जनता पार्टी के देवास जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने सौगात के रूप में प्रदान की है आज देवास में अति प्राचीन श्री दुर्गा देवी मंदिर को आस्था के बड़े केंद्रों में गिना जाता है ऐसे पवित्र स्थान पर मंदिर के पुजारी उमाकांत अर्जरिया (तिवारी) एवं भूपेंद्र मिश्रा के समरक्षण में मंदिर प्रांगण में गांजे का झाड़ जो करीब दो वर्षो से सरेआम पनप रहा है साथ ही पुजारियों कि सुलभता हेतु बने शौचालय की ड्रेनेज लाइन लीकेज होने के कारण मंदिर परिसर एवं आस पास के रहवासियों को व मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को दुर्गन्ध का सामना करना पड़ रहा है यह देख जब ktg समाचार ग्रुप मध्यप्रदेश के गणमान्य सदस्य पंडित राघव नागर ने समझाने का प्रयास किया तो पुजारी भूपेंद्र मिश्रा उग्रता दिखाने लगे जब श्री नागर ने मंदिर परिसर का कवरेज करने के लिए कैमरा ऑन किया तो भूपेंद्र मिश्रा गांजे के पेड़ को उखाड़ने से इंकार करने लगे व बोखलाते हुए श्री नागर जी से झुमा झटकी कर मोबाइल छुड़ाते हुए अभद्रता करने लगे
घटना के बाद ktg समाचार ग्रुप के मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ राघव नागर द्वारा विषय को प्रसारित करवाते हुए ktg समाचार के माध्यम से शासन प्रशासन को इस ओर ध्यान देने के लिए निवेदन किया