यज्ञ एवं भण्डारे के साथ आज होगी कथा की पूर्णाहुति, छठवें दिन हुआ श्रीकृष्ण रुक्मणि विवाह

यज्ञ एवं भण्डारे के साथ आज होगी कथा की पूर्णाहुति, छठवें दिन हुआ श्रीकृष्ण रुक्मणि विवाह

यज्ञ एवं भण्डारे के साथ आज होगी कथा की पूर्णाहुति, छठवें दिन हुआ श्रीकृष्ण रुक्मणि विवाह

यज्ञ एवं भण्डारे के साथ आज होगी कथा की पूर्णाहुति, छठवें दिन हुआ श्रीकृष्ण रुक्मणि विवाह

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश


देवास।
 श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर नीलकंठेश्वर धाम पर चल रही श्रीमद भागवत कथा के छठवें दिवस श्रीकृष्ण रुक्मणि विवाह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भरत पटेल ने बताया कि शुक्रवार को प्रात: श्रीकृष्ण-सुदामा चरित्र प्रसंग के साथ यज्ञ व भण्डारा प्रसादी के साथ कथा की पूर्णाहुति होगी। व्यासपीठ की आरती पालनगर क्षेत्र पार्षद प्रतिनिधि रामचरण पटेल सहित अन्य गणमान्य जनों ने की। पं. संदीप कृष्ण शास्त्री ने सत्संग में मति, कीर्ति, भलाई और गति मिलती है। सत्संग को जो तन और मन लगाकर सुनते हैं, उनका पूरा जीवन बदल जाता है। सत्संग में आने से विचार, बुद्धि, कर्म और आचरण बदलता है। धीरे-धीरे सत्संग से पूरा जीवन बदल जाता है।