गांधीजी 150 वी जयंती वर्ष सत्याग्रह सप्ताह आज से एडीएम चौहान ने ली बैठक, दिए दिशा निर्देश
गांधीजी 150 वी जयंती वर्ष सत्याग्रह सप्ताह आज से एडीएम चौहान ने ली बैठक, दिए दिशा निर्देश
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज डूंगरपुर, गांधीजी 150 वीं जयंती समारोह के क्रम में चल रहे सतत कार्यक्रमों के संबंध में शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्ण पाल सिंह चौहान एवं जिला संयोजक डॉ शंकर यादव की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के प्रारंभ में नोडल अधिकारी सहायक निदेशक जनसंपर्क छाया चौबीसा ने पूर्व निर्धारित सत्याग्रह सप्ताह के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि 11 सितंबर को लघु नाटक-कठपुतली कार्यक्रम, 13 सितंबर को फिल्म प्रदर्शन, 14 सितंबर को ग्राम स्वराज एवं गांधी जी के सपनों का भारत विषय पर निबंध कार्यक्रम, 15 सितंबर को संभाषण कार्यक्रम तथा 16 सितंबर को चित्रकला प्रतियोगिता के पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर चौहान ने कार्यक्रमों के सुचारू संपादन तथा कोरोना गाइडलाइन की पालना के अनुरूप सभी सदस्यों से कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में सुझाव आमंत्रित किए। बैठक में जिला संयोजक डॉ यादव, उपखंड अधिकारी डूंगरपुर मणिलाल तीरगर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मणिलाल छगन, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अमृत लाल कलाल, डूंगरपुर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गट्टू लाल अहारी, नगर परिषद अधिकारी एवं उपस्थित समस्त सदस्यों ने सुझाव दिया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन संक्षिप्त तथा अधिकतम सोशल मीडिया माध्यम का उपयोग करते हुए होना चाहिए। इस पर 11 तारीख को लघु नाटिका अथवा कठपुतली कार्यक्रम, फिल्म प्रदर्शन सोशल मीडिया तथा चित्रकला प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन करने की बात कही गई । 14 सितंबर को आयोजित होने वाले ग्राम स्वराज एवं गांधी जी के सपनों का भारत विषय पर निबंध कार्यक्रम को तीन कैटेगरी में आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जिसमें एक विद्यालय स्तर, दूसरा कॉलेज स्तर तथा तीसरा ओपन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । इसी क्रम में संभाषण कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय पर महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में किया जाएगा। इसके साथ ही यह कार्यक्रम पूरे जिले में सभी ब्लॉक में आयोजित किया जाएगा। इस हेतु मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर चौहान ने निर्देशित किया कि जिले में होने वाले सभी कार्यक्रमों के आयोजन के पश्चात उसका विवरण तथा कार्यक्रम संबंधित फोटोग्राफ्स अनिवार्य रूप से नोडल अधिकारी को उपलब्ध करवाए जाएंगे। बैठक में दीपराज तथा अन्य संबंधित कार्मिक भी मौजूद रहें।