जौनपुर रेस्क्यू टीम के संचालक की अध्यक्षता में संपन्न हुई कार्यकारिणी की बैठक व अहम मुद्दों पर लिए गए फैसले।
KTG समाचार (ब्यूरो चीफ)- नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर , उत्तर प्रदेश।
जौनपुर- दिनांक 14 नवंबर 2023, को जौनपुर रेस्क्यू टीम के संचालक के अध्यक्षता में अहम मुद्दों पर चर्चाएं की गई जिसमें संचालक संदीप कुमार द्वारा टीम के गठन व उद्देश्यों के बारे में बताते हुए उनका कहना है कि "जीव- जंतुओं जैसे - सर्प, गाय ,कुत्ता, भेड़ - बकरी आदि को बचाना तथा गरीब व असहाय लोगों की सहायता करना हम सभी का धर्म है।"
और यहां पर उपस्थित सभी भाइयों से व सम्मानित सदस्यों से , सभी से हम अपेक्षा व उम्मीद करते हैं आप सभी लोग मिलकर एक दूसरे की सहायता करें तथा उन सभी जीव जंतुओं की रक्षा करें।
इसी तरह से सभी टीम के मुख्य कार्यकर्ता के रूप में "वरिष्ट समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद (ग्राम - रोजगार सेवक सुल्तानपुर), विशाल कुमार, जयदीप गौड़, एस.एम. पी पंडित, दिलीप कनौजिया, मोहम्मद आबिद अली, सौरभ सोशलिस्ट, नरेंद्र (रुद्र- समाजसेवी), अंकित खरवार, प्रभाकर भारती, रामविलास बिंद, अरुण बिंद, रविंद्र विश्वकर्मा, मयंक विश्वकर्मा, विजेंद्र पाल, आलोक पाल तथा अंकित आदि।" सभी सदस्यों नेअपना - अपना पक्ष रखें हुए सभी ने जीव जंतुओं के प्रति उनके भावनाओं तथा उनके अस्तित्व की रक्षा के लिए अहम मुद्दों पर बातचीत व निर्णय लिया गया।
उन्होंने कहा कि हम धीरे-धीरे पूरे भारतवर्ष पर इस अभियान को निरंतर बढ़ाते हुए व उनकी रक्षा के लिए हम सभी सदस्य मिलकर जीव जंतुओं की रक्षा तथा असहाय व निर्बल लोगों का सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
उपरोक्त जौनपुर रेस्क्यू टीम के सदस्यों की चर्चा लगभग 2 से 3 घंटे तक चली टीम का यह भी कहना था कि हम भविष्य में अपनी एक अलग पहचान बना सके।