अंतरराष्ट्रीय शाकाहार संस्था के अध्यक्ष ने योग शिविर लगाया
अध्यक्ष जैन ने बताया योग ही जीवन है योग करो स्वस्थ रहो
अंतरराष्ट्रीय शाकाहार संस्था के अध्यक्ष ने योग शिविर लगाया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
लक्ष्मणगढ़ अलवर राजस्थान अंतरराष्ट्रीय शाकाहार संस्था के अध्यक्ष कमलेश जैन के सानिध्य में जालूकी रोड बिजली घर पर शनि महाराज मंदिर के प्रांगण में योग शिक्षक पंडित लोकेश कुमार के निर्देशन में साय कालीन योगशाला पिछले 2 दिनों से आयोजित की जा रही है । यह योगशाला सांय 5:30 से 7:30 तक निशुल्क लगाई जा रही है । जिसमें कमर दर्द घुटने दर्द पीठ दर्द आदि रोगानुसार योग कराया जा रहा है । इस शिविर में घरेलू प्राथमिक उपचार भी बताएं जा रहे हैं । साय कालीन योग अभ्यास से अनेक कस्बे वासी लाभान्वित हो रहे हैं ।