आशीष दासवानी बने चैम्पियन ऑफ चैंपियन

खेल महोत्सव अंतर्गत बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप सम्पन्न हुई

आशीष दासवानी बने चैम्पियन ऑफ चैंपियन
आशीष दासवानी बने चैम्पियन ऑफ चैंपियन
- खेल महोत्सव अंतर्गत बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप सम्पन्न हुई
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। खेल महोत्सव प्रथम जिला ओलंपिक 2021 के अंतर्गत बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का  श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम में 27 दिसम्बर को आयोजित की गई। चैम्पियनशिप में उपस्थित अतिथि आरपी श्रीवास्तव एडिशनल कमिश्नर व जगदीश वर्मा सिविल इंजीनियर ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सचिव व नेशनल जज अतिन तिवारी, प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़ व बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष खुमान सिंह बैस, सचिव वीरू ठाकुर, मंदीप सिंह पवार, राहुल गोलिया, रेहान शेख, सम्राट सोनी, गौरव कदम, ख़ालीक शेख, अभिजीत सिंह बैस, जीशान शेख व सभी पदाधिकारियों ने हनुमान जी के चित्र पर पुष्पमाला पहनाकर चैम्पियनशिप का शुभारम्भ किया। बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में बॉडी बिल्डरों द्वारा संगीत की धुन पर मांसपेशियों का शानदार प्रदर्शन किया गया। चैम्पियनशिप/ प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में उज्जैन के नेशनल रेफरी राजेश भारती, देवास के वीरू ठाकुर व चीफ रेफरी इंदौर के अतिन तिवारी रहे। निर्णायकों द्वारा टॉप-10 बॉडी बिल्डरों (खिलाडिय़ों) का चयन किया गया साथ ही साथ इन्हें नगद पुरस्कार दिया गया। खिलाडिय़ों में तीसरे नम्बर पर लाल सिंह, दूसरे नम्बर पर आशुतोष शर्मा व चैम्पियन ऑफ चैम्पियन आशीष दासवानी रहे। विजेता खिलाडिय़ों को प्राइस  विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते, मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अकबर शेख (अज्जू) व लीगल एडवाइजर चंद्रपाल सिंह सोलंकी (छोटू), जिला खेल अधिकारी हेमन्त सुबीर, जिला युवक कल्याण जावेद शेख, मनीष जयसवाल, अजीम शेख द्वारा नगद राशि व मैडल देकर सम्मानित किया गया। संचालन खुमान सिंह बैस ने किया गया। उक्त जानकारी मनदीप पवार ने दी।