नगर परिषद् की चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

नगर परिषद् की चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम घोषित -

नगर परिषद् की चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

जूनियर वर्ग में तन्वी जादू और सीनियर वर्ग में अंकित पंचाल रहें प्रथम सभापति ने कहा , शहर की उभरती हुई प्रतिभाओं पर गर्व है

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डूंगरपुर -

शहर में उभरते हुए कलाकारों को मंच देने और वैश्विक महामारी कोरोना के बचाव को लेकर सन्देश देने के उद्देश्य से नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ ने घर बैठे चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया था। मंगलवार को सभापति, उपसभापति सहित पार्षदों की मौजूदगी में चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया जिसमे जूनियर वर्ग में तन्वी जादू और सीनियर वर्ग में अंकित पंचाल प्रथम घोषित किये गये। वही जूनियर वर्ग में क्रमश रीदम श्रीमाल, प्रथम सोमपुरा, ईशा जैन, पलक मोची, रिद्धि भटवाड़ा, भूमि परमार, कृपांश शर्मा, जेनी मेहता, दक्ष श्रीमाली ने टॉप 10 में जगह बनाई । वही सीनियर वर्ग में क्रमश भाविका छाबिया, जान्हवी पंचाल, कृति गाँधी, रानी पंचाल, अविनाश पाटीदार, चार्मी जैन, रिफ़त गौरी, हितार्थ श्रीमाल, नैतिक जैन ने टॉप 10 में जगह बनाई। सभापति अमृत कलासुआ ने सभी प्रतियोगी को बधाई देते हुए कहा कि गर्व की बात है कि शहर में इन नन्हे कलाकारों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, ख़ुशी इस बात है कि छोटे बच्चे भी कोरोना संक्रमण और वेक्सिनेशन को लेकर काफी जागरूक है यही जागरूकता हमें वैश्विक महामारी को हराने में सहायक सिद्ध होंगी। उन्होंने कहा कि बच्चो के प्रोत्साहन को बढ़ावा देने हेतु नगरपरिषद द्वारा समय समय पर ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन जारी रहेगा। वही उपसभापति सुदर्शन जैन ने कहा कि शहर में प्रतिभाओ की कोई कमी नहीं ऐसी प्रतिभाओ के लिए नगरपरिषद द्वारा शीघ्र ही मंच देकर उन्हें आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। जैन ने कहा कि बच्चे भी प्रतियोगिता को लेकर कोई सुझाव हो तो सांझा करे जिससे प्रतियोगिता कराने में आसानी रहेगी। परिषद के मिडिया प्रभारी अमरीश पहाड़ ने बताया कि सभापति महोदय ने टॉप 10 प्रतियोगी को पुरस्कार देने के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है शीघ्र ही सभी प्रतियोगी को नगरपरिषद द्वारा पुरस्कृत कर सम्मनित किया जाएगा। पहाड़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 80 प्रतियोगियों ने भाग लिया था जिसमे सबसे अधिक जूनियर वर्ग के प्रतियोगियों ने भाग लिया और एक से बढ़कर एक चित्रकारी करके सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर पार्षद राजीव चौबीसा, मोहनलाल जैन ,नितिन चौबीसा, भूपेश शर्मा नगरपरिषद के पुनीत सोमपुरा और कल्पना भावसार मौजूद रहे।