बड़े - ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ नरियावां स्थित विश्वकर्मा मंदिर का पूजनोत्सव व सम्मेलन के दौरान दिया गया गुरुमंत्र दीक्षा का कार्यक्रम।
KTG समाचार (ब्यूरो चीफ)- नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर , उत्तर प्रदेश।
नरियावां प्रतापगढ़ - नरियावां स्थित विश्वकर्मा मंदिर पर बड़े ही धूमधाम से भगवान् विश्वकर्मा का पूजनोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ तथा अध्यक्ष गिरीश कुमार विश्वकर्मा के आवास पर गुरु मंत्र दीक्षा कार्यक्रम हुआ। आचार्य पं.श्याम सुंदर शास्त्री प्रयागराज ने यजमानगण श्री राम यश विश्वकर्मा (पिताजी) श्रीमती गायत्री देवी (माताजी), श्री रामराज विश्वकर्मा (भैया) श्रीमती कुसुम (भाभीजी) को गुरुमंत्र देकर दीक्षित किया। सहयोगी आचार्य के रुप में आचार्य हरी ओम शास्त्री, आचार्य जगदेव जी, आचार्य राजेन्द्र जी मौजूद रहे।
इस अवसर पर विश्वकर्मा समाज का एक सम्मेलन भी आयोजित किया गया जिसमें प्रमुख रुप से मा . डाक्टर वीरेंद्र विश्वकर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकजन सोशलिस्ट पार्टी, मा . महेंद्र विश्वकर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वकर्मा महासभा, श्री श्यामलाल विश्वकर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वकर्मा विकास परिषद भारत, मा . कमलेश विश्वकर्मा प्रदेश सचिव अपना दल एस, मा . रमाकांत विश्वकर्मा भाजपा नेता प्रयागराज (क्षेत्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा)
श्री रामलखन विश्वकर्मा नैनी, श्री प्रेम चंद्र विश्वकर्मा प्रयागराज, मा . महेंद्र विश्वकर्मा प्रदेश सचिव अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा, श्री जियालाल विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष अभाविशि महासभा रायबरेली एवं उनकी पूरी कमेटी, डा . राम नेवल विश्वकर्मा हरचंदपुर रायबरेली,श्री सभा जीत विश्वकर्मा संगठनमंत्री लोकजन सोशलिस्ट पार्टी, श्री वेद प्रकाश शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी संरक्षक विश्वकर्मा धर्मशाला नैनी प्रयागराज, श्री फूल चंद्र शर्मा अध्यक्ष विश्वकर्मा धर्मशाला नैनी श्री विनोद विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष, श्री जय विजय विश्वकर्मा, श्री राहुल विश्वकर्मा विश्वविद्यालय इलाहाबाद, श्री ईश्वर चंद्र विश्वकर्मा श्री शिवप्रसाद विश्वकर्मा श्री कन्हैया लाल विश्वकर्मा प्रयागराज, श्री रवींद्र विश्वकर्मा मंझली बाजार जौनपुर प्रबंधक जी, श्री शिवकुमार विश्वकर्मा फरीदाबाद, श्री सुरजीत विश्वकर्मा नव क्रांति शोभायात्रा प्रमुख चिलबिला प्रतापगढ़ एवं उनकी पूरी टीम, श्री बब्लू विश्वकर्मा प्रदेश सचिव विश्वकर्मा ब्रिगेड, श्री रोहित विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष विश्वकर्मा ब्रिगेड एवं उनकी पूरी टीम, श्री राजकुमार विश्वकर्मा प्रदेश सचिव अभाविशि महासभा, श्री रामलखन विश्वकर्मा अध्यक्ष विश्वकर्मा मंदिर मानिकपुर एवं उनकी पूरी कमेटी, श्री धुन्नीलाल विश्वकर्मा अध्यक्ष विश्वकर्मा मंदिर लोकापुर, श्री राजेश विश्वकर्मा 'हर्षपुरी' विश्वकर्मा मंदिर खानीपुर, श्री कमलेश प्रताप विश्वकर्मा संपादक विश्वकर्मा किरण, श्री कुलदीप विश्वकर्मा पत्रकार दैनिक जागरण , श्री सज्जन विश्वकर्मा पत्रकार वी न्यूज़ मीडिया, श्री पारसनाथ विश्वकर्मा पत्रकार, श्री पवन विश्वकर्मा संस्थापक विश्वकर्मा योद्धा शोभायात्रा प्रमुख भोपियामऊ प्रतापगढ़ एवं उनकी पूरी टीम, श्री सत्यम विश्वकर्मा स्वास्तिक विश्वकर्मा शोभायात्रा प्रमुख कुण्डा अनुज विश्वकर्मा वंशी सोशल मीडिया प्रभारी सहित जनपद प्रतापगढ़ के , जिला - सुलतानपुर निवासी - नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा (रुद्र -समाज सेवी)लगभग सभी प्रमुख समाजसेवी, मंदिर समिति से जुड़े लोग, समाजसेवी गण, राजनीति, संगठन से जुड़े हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन विश्वकर्मा मंदिर समिति नरियावां के अध्यक्ष गिरीश विश्वकर्मा ने किया। विश्वकर्मा मंदिर समिति नरियावां के सभी पदाधिकारियों ने उपस्थित सभी प्रमुख अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। सम्मेलन के अंत में कार्यक्रम आयोजक गिरीश विश्वकर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।