समाज कल्याण विभाग द्वारा यह सूचना दिया गया कि कक्षा 9 से लेकर स्नातक तक के सभी शिक्षार्थियों को छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आधार को बैंक खाते से लिंक होना अनिवार्य है।

बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक ना होने की वजह से बहुत से छात्र हो सकते हैं छात्रवृत्ति से वंचित।

समाज कल्याण विभाग द्वारा यह सूचना दिया गया कि कक्षा 9 से लेकर स्नातक तक के सभी शिक्षार्थियों को छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आधार को बैंक खाते से लिंक होना अनिवार्य है।

KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर ,उत्तर प्रदेश।

सुलतानपुर -21 नवम्बर/जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि निदेशालय समाज कल्याण, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया है कि छात्रों के बैंक खाते में आधार सीडिंग न होने तथा डी0बी0टी0 इनेबल (DBT ENABLE) नहीं होने के कारण छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति को भुगतान सम्भव नहीं हो सकेगा। 

          उन्होंने पूर्वदशम(कक्षा-9-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति से सम्बन्धित जनपद के समस्त छात्र/छात्राओं, अभिभावकों एवं शिक्षण संस्थानों के छात्रवृत्ति नोडल एवं प्रचार्यों तथा प्रधानाचार्यों को सूचित किया जाता है, कि छात्रवृत्ति से सम्बन्धित समस्त छात्र/छात्राएं अपने बैंक खाते में एक सप्ताह के भीतर आधार सीडिंग कराते हुए ENABLE FOR DBT करा लें, ताकि छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति को भुगतान निदेशालय स्तर से सीधे पात्र छात्र/छात्राओं के खाते किया जा सके।