सीईओ, बीओडी मैनेजमेंट व बिजनेस प्लानिंग पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

सीईओ ,बीओडी मैनेजमेंट वा बिजनेस प्लैनिंग पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

सीईओ, बीओडी मैनेजमेंट व बिजनेस प्लानिंग पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन
सीईओ, बीओडी मैनेजमेंट व बिजनेस प्लानिंग पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। नाबार्ड के सहयोग से संस्था विभावरी एवं संस्था इफको किसान द्वारा संचालित फार्मर प्रोड्यूस कंपनी इकलेरा माता, गुरु गंगा दास, सोनामती समस्त बोर्ड सदस्यों को सीईओ एवं बीओडी मैनेजमेंट व बिजनेस प्लानिंग पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को हुआ। कार्यक्रम का आयोजन उज्जैन रोड़ स्थित स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, (बीओआई) में किया गया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि अविनाश तिवारी नाबार्ड डीडीएम, पुष्पेंद्र पांडे डायरेक्टर आरसेटी देवास, जेएस तोमर कृषि विभाग देवास, हिन्दू सिंह परमार इफको एवं विपिन पंड्या विभावरी थे। तीन दिनों तक प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारिका सिंह व सैयद मुर्तजा आईएससीडी भोपाल द्वारा दिया गया। अतिथियों ने समस्त बोर्ड के सदस्य एवं किसानों को बिजनेस बढ़ाने उचित प्रबंधन, योजनाबद्ध तरीके से बिजनेस इनकम बढ़ाने संबंधी मार्गदर्शन दिया। संचालन भूपेंद्र सिंह राजपूत ने किया एवं आभार कपिल जोशी व शक्ति सिंह दांगी ने माना।