कलेक्टर श्री शुक्‍ला ने पत्रकारों के साथ बैठक कर ‘’एडवेंचर फेस्ट’’ आयोजन की दी जानकारी।

‘’एडवेंचर फेस्ट’’ में फूड झोन, किड्स झोन एवं छोटा मेला बाजार, बच्चों के पसंद के खिलौने, खेल सामग्री, शॉपिंग, झूले तथा स्वादिष्ट व्यंजन के साथ चाट-चौपाटी की रहेगी व्यवस्था।

कलेक्टर श्री शुक्‍ला ने पत्रकारों के साथ बैठक कर ‘’एडवेंचर फेस्ट’’ आयोजन की दी जानकारी।

कलेक्टर श्री शुक्‍ला ने पत्रकारों के साथ बैठक कर ‘’एडवेंचर फेस्ट’’ आयोजन की दी जानकारी।

इन्दौर-भोपाल बायापास स्थित शंकरगढ पहाडी पर 12 से 16 मार्च तक होगा आयोजन।

पैरासेलिंग, जीप सफारी, जिपलाइन, रॉक क्लाइंबिंग, आर्चरी, टारगेट शूटिंग, पेडल बोट, स्पीड बोट, रोलर बोट, बनाना राइड, नाइट कैंपिंग का होगा आयोजन।

13 मार्च को सांय 07 बजे कल्‍चरल नाईट एवं 16 मार्च को समापन के अवसर पर गायिका आंकाक्षा शर्मा का लाईव कन्‍सर्ट होगा।

‘’एडवेंचर फेस्ट’’ में फूड झोन, किड्स झोन एवं छोटा मेला बाजार, बच्चों के पसंद के खिलौने, खेल सामग्री, शॉपिंग, झूले तथा स्वादिष्ट व्यंजन के साथ चाट-चौपाटी की रहेगी व्यवस्था।

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

    देवास। कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने पत्रकारों के साथ बैठक कर ‘’एडवेंचर फेस्ट’’ आयोजन की जानकारी दी। बैठक में नगर निगम आयुक्‍त श्री विशाल सिंह चौहान, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे। कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने बताया कि इन्दौर-भोपाल बायापास स्थित शंकरगढ पहाडी देवास में 12 से 16 मार्च तक पर एडवेंचर फेस्ट आयोजित किया जायेगा, जिसमें विभिन गतिविधियां आयोजित होगी। एडवेंचर फेस्ट का शुभारम्‍भ 12 मार्च (शनिवार) को प्रात: 9 बजे होगा। शुभारम्‍भ अवसर पर सांस्‍कृतिक गतिविधियां जिसमें नृत्‍य, कथक, मलखम्‍ब एवं कराटे का आयोजन होगा। मीठा तालाब पर बनाना राईड, रोलर बोट, स्‍पीड बोट, पेडल बोट का आयोजन होगा।  
 कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने बताया कि एडवेंचर फेस्ट में आयोजित होने वाली ग‍तिविधियों में पैरासेलिंग, जीप सफारी, जिपलाइन, रॉक क्लाइंबिंग, आर्चरी, टारगेट शूटिंग, पेडल बोट, स्पीड बोट, रोलर बोट, बनाना राइड, नाइट कैंपिंग के आयोजन के साथ शंकरगढ पहाडी पर आने वाले नागरिकों और बच्चों के लिए फूड झोन, किड्स झोन एवं छोटा मेला बाजार भी लगेगा, बच्चों के पसंद के खिलौने, खेल सामग्री, शॉपिंग, झूले तथा स्वादिष्ट व्यंजन के साथ चाट’-चौपाटी की व्यवस्था रहेगी। निगम द्वारा निर्धारित स्थानो पर फूड जोन, मनोरंजन के लिए गीत संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, म्यूजिकल नाइट एवं डांस का आयोजन किया जायेगा। एडवेंचर फेस्‍ट में बच्चों के मनोरंजन के लिए ऊंट एवं घोड़े की सवारी भी करने का अवसर मिलेगा। 
 कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने बताया कि 13 मार्च को सांय 07 बजे कल्‍चरल नाईट का आयोजन किया जायेगा। 16 मार्च को समापन अवसर पर सांय 07 बजे से गायिका आंकाक्षा शर्मा का लाईव कन्‍सर्ट होगा।  
 कलेक्टर शुक्‍ला ने बताया कि एडवेंचर फेस्‍ट के दौरान शंकरगढ पहाडी पर आने वाले पर्यटको की सुविधा के लिए बिजली, पानी एवं यातायात व्यवस्था की लिए विभाग प्रमुख को निर्देश दिये गये है।