मणिखेड़ा प्रोजेक्ट और सीवर लाइन प्रोजेक्ट ने बिगाड़ी शिवपुरी की हालत: शिवपुरी जिले बासी

शिवपुरी: शिवपुरी आए दिन कोई न कोई प्रोजेक्ट आते रहते हैं हालाकि इस प्रोजेक्ट से आज नहीं तो कल स्मार्ट सिटी की उम्मीद की जा सकती है परंतु आज जो वार्डों की सड़को हालात है उससे भी मुंह नहीं मोड़ सकते।

मणिखेड़ा प्रोजेक्ट और सीवर लाइन प्रोजेक्ट ने बिगाड़ी शिवपुरी की हालत: शिवपुरी जिले बासी
फोटो: मैन गली श्री राम कॉलोनी

मणिखेड़ा प्रोजेक्ट और सीवर लाइन प्रोजेक्ट ने बिगाड़ी शिवपुरी की हालत। 

शिवपुरी: शिवपुरी आए दिन कोई न कोई प्रोजेक्ट आते रहते हैं हालाकि इस प्रोजेक्ट से आज नहीं तो कल स्मार्ट सिटी की उम्मीद की जा सकती है परंतु आज जो वार्डों की सड़को हालात है उससे भी मुंह नहीं मोड़ सकते। दरहसल ये गलती ना प्रोजेक्ट लाने वाली है ना वार्ड बाशियों की। यूं कहें कि जो भी प्रोजेक्ट आया बार बार अच्छी खासी सकड़ों को उधेड़ कर रख गया।  किसी डेकेदार ने सड़क को फिर से मरम्मत करके सुधारा नहीं। 

शिवपुरी की श्री राम कॉलोनी के लोगों में से एक व्यक्ति आशू सैन ने  इस व्यथा को बयान करते हुए कहा कि अब धूल मिट्टी से हमारा यह हाल है सोचो हमारा बरसात के दिनों में क्या होता होगा। कीचड़, नाली फुल उसी स्तिथि में हमें अपना जीवन काटना पड़ता है क्या करें मजबूरी का नाम महात्मा गांधी है। वहीं दूसरी ओर छोटू कुशवाह ने कहा हम बर्षातों में आए दिन एक्सीडेंट होने बालों को उठाते रहते हैं। पहले हमारी अच्छी भली गली थी पंरतु एक बाद एक प्रोजेक्ट ने सड़कों का कबाड़ा कर दिया। कोई अभी तक सुधारने नहीं आया।