बैराड़: नए संकुल प्रभारी का अतिथि शिक्षकों ने किया स्वागत, साथ ही अपनी समास्याओं का आवेदन देकर साझा किया।
अतिथि शिक्षकों को जुलाई 2022 से अब तक यानी 8 महीने से बेतन नहीं मिला। मुफ्त शिक्षा देने को है मजबूर।
बैराड़: नए संकुल प्रभारी का अतिथि शिक्षकों ने किया स्वागत, साथ ही अपनी समास्याओं का आवेदन देकर साझा किया।
अतिथि शिक्षकों को जुलाई 2022 से अब तक यानी 8 महीने से बेतन नहीं मिला। मुफ्त शिक्षा देने को है मजबूर।
ऑनलाइन विसंगतियों के कारण अतिथि शिक्षकों का जॉइनिंग नहीं हो पाई है। इस कारण अतिथि शिक्षक संघ बैराड़ तहसील अध्यक्ष धीरज तोमर द्वारा नए संकुल प्रभारी अवधेश तोमर का स्वागत किया गया साथ ही अपनी समास्याओं को साझा किया कि हम सभी अतिथि बहुत परेशान हैं आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है ऊपर से 8 महीने से वेतन नहीं मिली समस्या बता कर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें अतिथि शिक्षकों के भविष्य को लेकर धीरज निकाह के तीन की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करवा कर नियुक्ति की जाए जो रोज विद्यालय जा रहे हैं। आए दिन की वेतन निकलवाई जाए। जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित अतिथि शिक्षक धीरज तोमर तहसील अध्यक्ष, नीलेश तोमर, चेतना शर्मा, शिशपाल यादव, कृष्ण पाल कुशवाह, बृजमोहन यादव, सेवक सिंह यादव और अन्य अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे। तोमर द्वारा कहा गया है जल्द से जल्द आपकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा तथा आप नियमित रूप से साला लगाएं और आपके साथ न्याय जल्द से जल्द किया जाएगा। मैं जितना हो सकेगा निर्थक प्रयास करूंगा।