महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा करने वाली कुमारी मुस्कान रघुवंशी का शिवपुरी में हुआ भव्य स्वागत।
एक लम्बा सफर लगभग 3000 km करने का जज्बा दिखाने का उद्देश्य महिला सक्ति को बढ़ाना है: मुस्कान रघुवंशी
रिंकू पंडित KTG समाचार:
शिवपुरी: कुछ कर दिखाने का जज्बा हर किसी में नहीं होता। अगर यह जज्बा जिसका कायम है उसी ने अपना नाम सबसे अलग बनाया है यूं तो हर किसी की कुछ ना कुछ हॉबी होती ही है परंतु इस प्रतिभा को बहुत कम ही दिखा पाते हैं और जो दिखाते हैं बो इतिहास बनाते हैं। मुस्कान रघुवंशी की कहानी भी कुछ ऐसी ही है उनका बचपन से सपना था कुछ हटके ऐसा करने की लगे की लड़कियां भी लड़कों से कम नहीं होती ये में दिखा सकूं और अपनी समाज की लड़कियों को बताऊं कि तुम में भी सुल्तान छुपा हुआ है उस जज्बा को जगाओ। मुस्कान ये यह भी कहा हर कोई लड़का हो चाहे लड़की सब नौकर बनने की होड़ में लगे हुए हैं । क्यों कि हमनें अपने मां बाप से यही संस्कार लिए है पड़ो में बस पड़ो। इसलिए हम आज तक उससे ज्यादा सोच भी नहीं पाए। ना ही कुछ और कर पाए क्या पढ़ाई करके नोकर बनना ही सफलता है? पढ़ाई करो सिर्फ नॉलेज के लिए बाकी बो करो जिसमें आपकी दिलचस्वी हो और अगर व्यक्ति दिलचस्बी बाला काम करता है उसे सफलता ऐसी मिलती है की बो झंडा गाड़ देता है। बाकी मेरा कहना बिलकुल ये नहीं है पढ़ाई ना करो क्यों कि बिना ज्ञान के तो आप कुछ कर भी नहीं सकते पंरतु पढ़ाई करके नौकर बनना को ही सफलता नहीं बोल सकते। शिवपुरी जिले बाशियों से मुस्कान रघुबंसी का जगह स्वागत किया बही स्वागत में भाजपा नेता भाजपा जिला उपाध्यक्ष सेठ राकेश सांवलदास भी पीछे नहीं रहे उनके साथ उनके सभी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। कार्यकर्ताओ के नाम हरबीर सिंह रघुवंशी, दीपक गोयल, प्रभात मिश्रा, इस्लाम खान, विवेक अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, कपिल भार्गव, मुकेश जैन, कमलेश बंसल, अशोक गुप्ता, अबिनाश सक्सेना, अमन गुप्ता, ऋतिक गर्ग आदि लोग उपस्तिथ रहे। इसके बाद मुस्कान रघुबशी का माधव चौराह, गुरुद्वारा, कोर्ट रोड पर भी स्वागत हुआ।