शिवपुरी, एमपी: आए दिन शिवपुरी में चोरी के मामले हर रोज बढ़ते जा रहे हैं कहीं गाड़ी चोरी तो कहीं सिलेंडर चोरी तो कहीं सामान चोरी और आज प्लांटेशन पोल तक चोरी करने में नहीं चूके चोर: रिंकू पंडित KTG समाचार

फलते फूलते प्लांटेशन चोरों के टारगेट पर  रात फिजिकल प्लांटेशन से डेढ़ दर्जन पाइप पोल उखाड़ ले गए चोर लगातार ट्री गार्ड और आयरन पोल चोरी की लगातार घटनाएं मौके पर पहुंची पुलिस को उखड़े मिले पोल सड़क पर पड़ी दिखी जालियां, लोगों का है अनुमान नशेड़ी देते हैं चोरी को अंजाम।

शिवपुरी, एमपी: आए दिन शिवपुरी में चोरी के मामले हर रोज बढ़ते जा रहे हैं कहीं गाड़ी चोरी तो कहीं सिलेंडर चोरी तो कहीं सामान चोरी और आज प्लांटेशन पोल तक चोरी करने में नहीं चूके चोर: रिंकू पंडित KTG समाचार
फिजिकल तार पोल टूटे फोटो


शिवपुरी मध्य प्रदेश
शिवपुरी में पर्यावरण सुधार की नसीहत और नारों के बीच स्थानीय समुदाय की मदद से फल फूल रहे प्लांटेशन की सुरक्षा बढ़ती चोरियों के कारण संकट में आ गई है। स्थिति यह है कि यहां लोग एसपी और आईजी द्वारा लगाए गए प्लांट्स के ट्री गार्ड तक पिछले दिनों गायब कर चुके हैं, वही अब चोरों के निशाने पर तार फेंसिंग कर खड़ी की गई प्लांटेशन की सुरक्षा दीवार भी आ गई है। फिजिकल क्षेत्र में लगातार दूसरी बार अज्ञात चोर गिरोह ने प्लांटेशन को अपना निशाना बनाया है। यह गिरोह गत ढाई वर्ष पूर्व आईजी और तत्कालीन कलेक्टर के मुख्य आतिथ्य में जनसहयोग से रोपे गए वृहद प्लांटेशन के लगभग डेढ़ दर्जन पाइप पोल्स चोरी कर ले गया। जिसके चलते यह वृक्षारोपण संकट में आ गया है वही कई स्थानों पर चोरों ने जालियां भी गायब कर दी। यह दूसरा मौका है जब इस तरह की वारदात यहां मजिस्ट्रेट कॉलोनी के ठीक सामने अंजाम दी गई है। पुलिस इस तरह के मामलों को ज्यादातर हल्के में लेती है क्योंकि पुलिस की नजर में पाइप जाली ट्री गार्ड कोई कीमती वस्तु तो नहीं लेकिन यदि जनहित के लिहाज से देखा जाए तो वृक्षों के सुरक्षा के लिए किए गए  इन प्रबंधों के नष्ट होने से बेशकीमती वृक्षारोपण के नष्ट होने का खतरा पूरा पूरा हो जाता है।  चोर गिरोह यहां किए गए बृहद प्लांटेशन से आज शनिवार इतवार की दरमियानी रात दर्जन भर से ज्यादा पाइप और जालियां काट ले गया। घटनाक्रम की जानकारी फिजिकल थाना प्रभारी कृपाल सिंह को लगी जिस पर उन्होंने मौके पर पुलिस बल भेजा और चोरी गए पाइप पोल जाली आदि की जानकारी जुटाई तो पता चला कि यहां लगभग डेढ़ से दो दर्जन पोल चोर उखाड़ ले जाने में सफल रहे और जालियां जमीन पर पटक गए। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भी डेढ़ दर्जन ट्री गार्ड भी इसी फिजिकल क्षेत्र से गायब हुए थे और वे तमाम प्लांट्स नष्ट होने की कगार पर आ गए थे। शिवपुरी ग्रीन और क्लीन बनाने के नारे लगाने वाले नगर पालिका प्रशासन की बात करें तो नगर पालिका इस प्लांटेशन से लेकर शहर के किसी भी प्लांटेशन की सुरक्षा के लिए ना तो कोई प्रबंध कर रही और ना ही इनकी देखरेख के लिए माली की ड्यूटी लगाई जा रही। कमोबेश यही स्थिति फारेस्ट डिपार्टमेंट की भी है। एक और सरकारी योजनाओं में प्लांटेशन के नाम अंकुर अभियान सहित तमाम लोकलुभावन अभियान चलाए और बंद कर दिए जाते हैं लेकिन दूसरी ओर देखे तो जन समुदाय की भागीदारी से शहर भर में जो प्लांटेशन पनप रहे हैं और हरियाली बिखेरने की स्थिति में हैं उन्हें साजिशन अनदेखी का शिकार बना कर नष्ट किया जा रहा है जो जिम्मेदारों की कथनी और करनी के भेद को परिलक्षित करने वाला घटनाक्रम है। इस प्लांटेशन से हुई चोरी के मामले में पुलिस अधीक्षक और शिवपुरी कलेक्टर को भी स्थानीय नागरिकों द्वारा अवगत कराया गया है।