मुख्यमंत्री सम्मान बचाओ रैली निकालकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

मुख्यमंत्री सम्मान बचाओ रैली निकालकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

मुख्यमंत्री सम्मान बचाओ रैली निकालकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन
मुख्यमंत्री सम्मान बचाओ रैली निकालकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। शासकीय स्कूल के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो और शासकीय कार्यो में बाधा उत्पन्न न हो इसलिए आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने प्रांतीय आव्हान पर अवकाश का दिन निश्चित कर रविवार को जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सेंधव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार प्रवीण पाटीदार को ज्ञापन सौंपा। सेंधव ने बताया कि ज्ञापन के पूर्व संघ के जिलेभर के शिक्षक एबी रोड स्थित मण्डुक पुष्कर पर एकत्रित हुए और तय कार्यक्रम अनुसार रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। ज्ञापन में मांग की गई कि पुरानी पेंशन बहाली की जाए, आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के आजीवन सदस्य एवं पदाधिकारियों के प्रशासनिक स्थानांतरण निरस्त करे, 12 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले अध्यापक शिक्षक संवर्ग को क्रमोन्नति लागू करे, केंद्र के समान महंगाई भत्ता दिया जाए, शेष रहे कर्मचारियों के एम्पलाई कोड जारी करे, शिक्षक संवर्ग से वंचित अध्यापक साथियों को शिक्षक संवर्ग में शामिल करने सहित कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय सिंह गौड़, सैयद मोहित अली, दिनेश बिश्नोई, बुरहानुद्दीन बोरा, जितेंद्रसिंह ठाकुर, रामभरोस परमार, दिनेश विश्नोई, दिनेश चौधरी, दुर्गेश जाजू, अनार सिंह ठाकुर, योगेंद्र सिंह रैकवार, विजय सिंह सायन, वारिस अली, लोकेंद्र सिंह परिहार, संतोष जोशी, संतोष धाकड़, मनोज उपाध्याय, अजय जाट, राजेश चौहान, अरुण मिश्रा, अश्विन मिश्रा, संजय पालीवाल, सत्यपाल सिंह सेंधव, महिपाल सिंह सेंधव, श्रीमती अंशु दवाड़े, संगीता पाटणकर, नफीस खान, महेंद्र सिंह गुनेरा सहित बड़ी संख्या में अध्यापक उपस्थित थे। कार्यक्रम समापन के बाद पूर्व नवनियुक्त पदाधिकारी बुरहानुद्दीन बोरा, शैलेंद्र उपाध्याय एवं विकास बहोरे का स्वागत किया। ज्ञापन का वाचन वारिस अली ने किया एवं आभार अजय सिंह गौड़ ने माना।