खादी ग्रामोद्योग एम्पोरियम पर मनाई गांधी जयंती

खादी ग्रामोद्योग एम्पोरियम पर मनाई गांधी जयंती

खादी ग्रामोद्योग एम्पोरियम पर मनाई गांधी जयंती
खादी ग्रामोद्योग एम्पोरियम पर मनाई गांधी जयंती
देवास। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152 वी जयंती तहसील चौराहा स्थित खादी ग्रामोद्योग एम्पोरियम पर मनाई गई। गांधी जयंती के अवसर पर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत उत्कृष्ट खादी वस्त्रों एवं कबीरा खादी गारमेंट पर 20 प्रतिशत + 10 प्रतिशत + 10 प्रतिशत एवं स्व सहायता समूहों द्वारा उत्पादित विंध्या वैली ब्रांड सामग्रियों पर 20 प्रतिशत+10 प्रतिशत की विशेष छूट का शुभारंभ किया गया जो की 31 दिसम्बर तक रहेगी। खादी एम्पोरियम पर विभिन्न प्रकार की खादी, लेडीस एवं जेंट्स कुर्ते, शर्ट, कुर्ते एवं शर्ट बनवाने के लिए रंगीन एवं प्लेन खादी, सिल्क साडिय़ां, लूंगी, पजामा, ऊनी कंबल एवं आसन आदि एवं ग्रामोद्योग सामग्रियों में अचार, मसाले, सरसो का तेल, बॉडी वॉश, फेस वॉश, शैंपू, शहद आदि दैनिक उपयोग की सामग्रियां उपलब्ध है। सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी व अन्य जनप्रतिनिधि एंपोरियम पर पधारे एवं उपलब्ध सामग्रियों की प्रशंसा करते हुए अपने लिये खादी वस्त्र औऱ ग्रामोद्योग समग्री भी खरीदे। आमजन द्वारा भी इस अवसर पर बड़े उत्साह के साथ खादी और ग्रामोद्योग सामग्री क्रय की गई। इस अवसर पर प्रबंधक जिला पंचायत दिनेश श्रीवास, खादी ग्रामोद्योग एम्पोरियम व्यवस्थापक अजीत सिंह परिहार, शैलेंद्र व्यास, शरद जैन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।