नदी के बाढ़ में बहे लोगों को देवसर एसडीएम विकास सिंह,सरई थाना प्रभारी संतोष तिवारी व एसडीओपी देवसर प्रियंका पांडे ने NDRF टीम से भी किया तेज काम
नदी के बाढ़ में बहे लोगों को देवसर एसडीएम विकास सिंह,सरई थाना प्रभारी संतोष तिवारी व एसडीओपी देवसर प्रियंका पांडे ने NDRF टीम से भी किया तेज काम
केटीजी समाचार मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली से ब्यूरो चीफ लक्ष्मण चतुर्वेदी की विशेष रिपोर्ट:-
म.प्र.(सिंगरौली-सरई) :- पूरे घटनाक्रम के संबंध में आपको बताते चलें कि सिंगरौली जिले से महज 70 किलोमीटर दूर सरई क्षेत्र के कोनी पंचायत में चुनईया नदी पार करते समय दो महिला एवं दो किशोरी जंगल से लकड़ी लेकर शायंकाल मे अपने घर की ओर जा रही थीl नदी पार करते समय अचानक आई बाढ़ ने सभी को अपने चपेट में ले लिया,जहां एक बच्ची झाड़ी होने के चलते और अपने चतुराई से बच कर बाहर निकल आई लेकिन बाकी के लोग पानी के तेज बहाव में बह गए l घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला पूरी मुस्तैदी से अलर्ट हो गए व मौके पर घटनास्थल तक पहुंचा लेकिन अन्य को बचाने में असफल रही l जिसके बाद क्षेत्र में हल्ला कोहराम मच गया और अन्य 3 में एक बच्ची व दो महिलाओं की खोजबीन शुरू कर दी गई| जिसमे से एक महिला की लाश बरामद हुई देर रात हो जाने के कारण पुलिस व प्रशासन एक महिला एवं एक बच्ची को खोजने में असफल रहे तो वहीं लोगों के बीच में तरह-तरह के सवाल भी खड़े होने लगे तो वहीं प्रशासन भी सकते में आ गया कि कहीं यहां पर NDRF की टीम को ना बुलाना पड़े लेकिन सुबह होते ही आज एसडीएम देवसर विकास सिंह,सरई थाना प्रभारी संतोष तिवारी व एसडीओपी देवसर प्रियंका पांडे ने अपने पूरे दल बल के साथ मौके वारदात पर पहुंचे व 5 से 6 घंटे बहते पानी मे पानी बहाव की ओर नदी में बचे दोनों की तलाश करते रहे l अंतत: रेत में दबे हुए दोनों शवों को खोजने में लोकल प्रशासनिक अमला की टीम सफल रही l
जिसमें मुख्य रुप से देवसर एसडीएम विकास सिंह , अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) देवसर प्रियंका पांडे, सरई थाना प्रभारी श्रीमान संतोष तिवारी के साथ-साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन, एवं ग्रामीण जनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा l ग्रामीण जनों के सहयोग को देखते हुए देवसर एसडीएम विकास सिंह ने ग्रामीणों की तारीफ भी की और धन्यवाद भी ज्ञापित किया सहयोग करने के लिए l वही पीड़ित परिजनों को SDM देवसर श्रीमान विकास सिंह जी के द्वारा सांत्वना व समझाइश देते हुए धैर्य बनाए रखने के लिए प्रेरित किया एवं जानकारी देते हुए बताया गया कि मौजा की राशि 4-4 लाख रुपए योजना के तहत दिया जाएगा l