रेत माफिया के खिलाफ माड़ा पुलिस ने किया कार्यवाही

रेत माफिया के खिलाफ माड़ा पुलिस ने किया कार्यवाही
*मयार नदी से अवैध रेत चोरी कर परिवहन करने वाले ट्रैक्टर को पकड़ा*
केटीजी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री अतिरिक्त पु.अधी. सिंगरौली अभिषेक रंजन के दिशा निर्देश एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सिंगरौली गौरव पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माड़ा निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब दिनांक 17.09. 2025 को कमशः ग्राम गहिड़ार म्यार नदी के पास रोड से एक ट्रेक्टर को अवैध रेत लोड कर परिवहन करते समय पकड़ा गया।
दिनांक 17.09.2025 को थाना कार्य तहरीर के दौरान मुखविर से सूचना मिली थी कि ग्राम गहिड़ार म्यार नदी से ट्रेक्टर चालक द्वारा नदी के म.प्र. शासन की रेत का अवैध रूप से उत्खनन कर चोरी छिपे परिवहन किया जा रहा है, तब सूचना पर निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा थाना प्रभारी माड़ा के निर्देश पर प्र.आर. धीरेन्द्र पटेल, बालेन्द्र बिन्द एवं आर. राजकुमार सिंह के साथ मय शासकीय बोलेरो वाहन के ग्राम गहिड़ार तरफ रवाना हुए जो मौके से मिले स्वतंत्र गवाह राममिलन पनिका पिता रामचरण पनिका को साथ लेकर दबिस दी गई तो ग्राम गहिड़ार म्यार नदी से नीले सफेद रंग के पॉवर ट्रेक 435 प्लस ट्रैक्टर आता दिखाई दिया जो ट्रेक्टर चालक पुलिस को देखकर ट्रेक्टर को रोड में ही खड़ा कर भाग गया तब मौके से देखा गया कि नीले सफेद रंग के पॉवर ट्रेक 435 प्लस ट्रैक्टर बिना नंबर का जिसका चेचिस नंबर T053461225GH तथा इंजन नंबर E3519420 को मय ट्राली व ट्राली में लोड अवैध रेत के समय 09:45 बजे आरोपी ट्रेक्टर चालक के द्वारा रोड में खड़ा कर भाग जाने से वजह सबूत में जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया ट्रेक्टर चालक का यह कृत्य धारा 303(2),317 (5) एवं 4,21 खनिज अधि. के तहत दंडनीय पाये जाने से उक्त ट्रेक्टर को मय ट्राली व रेत के जप्त कर थाना लाकर थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया। आरोपी चालक के खिलाफ कार्यवाही की गई है।
उल्लेखनिय भूमिका :- उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा थाना प्रभारी माड़ा, प्र.आर. धीरेन्द्र पटेल, प्र.आर. बालेन्द्र बिन्द, प्र.आर. पतिरात सिंह, आर. राजकुमार सिंह, आर. राजा, आर. अखिल साहू, आर.निरंजनराम बिन्द की सराहनीय भूमिका रही।