आज शिवपुरी में हुआ कोरोना ब्लास्ट 81 पॉजिटिव। जिनमें 13 नवोदय विद्यालय में मिले पॉजिटिव।

छ साल के बच्चों से लेकर 25 साल के युवाओं को चपेट में लिया कोरोना ने, 81 में से लगभग 35 युवाओं और बच्चें मिले पॉजिटिव।

आज शिवपुरी में हुआ कोरोना ब्लास्ट 81 पॉजिटिव। जिनमें 13 नवोदय विद्यालय में मिले पॉजिटिव।
06 से 25 साल के बच्चों एवं युवाओं को चपेट में ले रहा कोरोना का संक्रमण।

आदर्श दीक्षित KTG पत्रकार जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश। 

शिवपुरी/ आज सुबह प्राप्त हुई पहली रिपोर्ट में 35 पॉजिटिव मरीज मिले, दूसरी रिपोर्ट में 12 पॉजिटिव, वही तीसरी रिपोर्ट में 33 पॉजिटिव मिले। जिनमें 13 नवोदय विद्यालय में मिले। 81 पॉजिटिव में 35 बच्चे भी है संक्रमित, कोरोना की तीसरी लहर में कोरोना बच्चों में भी तेजी से संक्रमण फैला रहा है।कोरोना की आज सुबह प्राप्त हुई पहली रिपोर्ट में यहाँ निकले मरीज/ पोहरी में 01, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोहरी में 01, बदरवास वार्ड क्रमांक 06 में 01, वार्ड क्रमांक 11 में 01, पीएसक्यु लाइन जवाहर कॉलोनी में 01, बैंक कॉलोनी 01, एचडीएफसी बैंक 02, राघवेंद्र नगर 01, महल कॉलोनी 01, रेल्वे कॉलोनी 01, न्यू ब्लॉक 01, महल कॉलोनी 01, बुखर्टा 01, बेलवाबड़ी 01, दरगुआ 01, दबिया पिछोर 01, राजा महादेव 01, बाचरोन चौराहा 01, हिम्मतपुर 01, ठाकुर बाबा कॉलोनी 01, मंगरौनी 01 और नवोदय विद्यालय में 13 पॉजिटिव मिले। 

दूसरी रिपोर्ट में 12 पॉजिटिव यहाँ मिले/- फिजीकल रोड़ 01, शिव शक्ति नगर 01, विवेकानंद पुरम 01, राघवेंद्र नगर 02 (एक 13 साल का बच्चा), कोतवाली 01, पुरानी शिवपुरी 01, मोहनी सागर कॉलोनी 01, नई पुलिस लाइन 01, न्यू ब्लॉक 01, छत्री रोड़ 01 और करैरा में 01 पॉजिटिव मिला है। 

मेडिकल कॉलेज की दूसरी रिपोर्ट में यहाँ मिलेे पॉजिटिव/- एबी रोड़ कोलारस के लिखे पते पर 14 पॉजिटिव में से ( 9 और 11 साल के 2 बच्चे), उकावल 01, टॉमकी 02, पुराने थाने के पास कोलारस 01, मंशापूर्ण के पास 01, पुलिस लाइन 01, झींगुरा 01, एज्वारा 01, बदरवास वार्ड क्रमांक 14 में 01, विजयपुरम 01, भालखेड़ी 01, पुराना अस्पताल पोहरी 01, कृष्ण गंज 01, नरवर वार्ड क्रमांक 02 में 01(09 साल का बच्चा), डेनिडा रोड़ करैरा 01, दबिया दिनारा 01, ऑफिसर कॉलोनी 01 (09 साल का बच्चा) पॉजिटिव निकले। 

एक किट जांच में भी 01 पॉजिटिव मिला है।