मौसम ने मारी पलटी ठीठूरा देने वाली ठंडी हवा चली गेहूं, चने की फसल को होगा फायदा
अचानक हुए मौसम परिवर्तन के बाद अधिकतम और न्यूनतम पारे में भी काफी गिरावट दर्ज की गई जिसकी वजह से ठंड भी बढ़ गई। बारिश के चलते शहर कौहरे के आगोश में लिपटा हुआ नजर आया।
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
देवास में मौसम में अचानक हुए परिवर्तन के बाद बीती रात से शहर सहित अंचल में बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को अलसुबह से ही कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। बारिश के चलते मौसम में ठंडक घुल गई और लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है। लोगो ने अलाव का भी लुत्फ़ उठाया
अचानक हुए मौसम परिवर्तन के बाद अधिकतम और न्यूनतम पारे में भी काफी गिरावट दर्ज की गई जिसकी वजह से ठंड भी बढ़ गई। बारिश के चलते शहर कौहरे के आगोश में लिपटा हुआ नजर आया। प्रतिदिन की तरह रोजमर्रा के कार्यों के लिए निकलने वाले लोगों व स्कूली बच्चों को मौसम की वजह से परेशान होना पड़ा।
मावठे की बारिश से फसलों को होगा फायदे
पिपलोदा के किसान मथुरालाल ने बताया कि मौसम परिवर्तन के बाद हुई बारिश से रबी सीजन की फसलों को काफी फायदा होगा। अभी कई क्षेत्रों में गेहूं ,चने के साथ आलु व प्याज की फसलें किसानों ने अपने खेतों में लगाई है। मावठे की बारिश के बाद अब तेज ठंड का इंतजार है, जिससे फसलों को काफी फायदा होगा। बारिश के पहले तक ठंड अपना रुप नहीं दिखा पाई लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि मौसम में ठंडक बरकरार रहेगी।