हरियाणा में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है , कई इलाकों में आंधी-बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.।

हरियाणा में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर किया येलो अलर्ट जारी , कई इलाकों में आंधी-बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

हरियाणा में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर  येलो अलर्ट जारी किया गया है , कई इलाकों में आंधी-बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.।
हरियाणा में मौसम विभाग

kTG समाचार कपिल जय परशुराम हरियाणा

हरियाणा में मौसम विभाग की तरफ से बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में  इलाकों में आंधी-बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. और हल्की मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

यह बारिश खरीफ फसल करने वालो के लिए अच्छी खबर है । विशेषकर नरमा कपास सब्जियों फलदार पौधों के लिए फायदेमंद है तथा धान लगाने वाले क्षेत्रों में बारिश से भूमि में नमी की अधिकता के कारण पानी की बचत होगी ।

पंजाब के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन तथा बंगाल की खाड़ी में कम दबाब का क्षेत्र /डिप्रेसन से एक टर्फ रेखा बन गई जिससे बंगाल की खाड़ी की तरफ से आने वाली नमी वाली मॉनसूनी हवायों के कारण यह प्रीमॉनसून बारिश हुई है व अगले तीन चार दिन तक (16जून तक) बीच बीच मे राज्य के अधिकतर हिस्सों में गरज चमक व तेज हवायों के साथ बारिश होने की संभावना है।