पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में अलग अलग अपराधों में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया
बहरोड़ थाना पुलिस ने मिशन 100 के तहत लूट के प्रकरण में फरार चल रहे
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में अलग अलग अपराधों में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर जिला पुलिस भिवाड़ी क्षेत्र के विभिन्न थाना पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में अलग अलग अपराधों में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । जिला पुलिस भिवाड़ी की ओर से जारी सूचना के आधार पर मांढण थाना पुलिस ने टोल प्लाजा काठूवास पर मारपीट व फायरिंग की वारदात में संलिप्त तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपियों में रविंद्र संजय व विपिन शामिल हैं जिनसे मामले में ओर भी पूछताछ जारी है । आरोपियों के खिलाफ टोल प्लाजा काठूवास पर खड़े वाहनों में तोडफ़ोड़ व लूट करने का प्रकरण दर्ज है । बहरोड़ थाना पुलिस ने मिशन 100 के तहत लूट के प्रकरण में फरार चल रहे एक आरोपी संदीप कुमार उर्फ सीए निवासी लच्छीवास को किया गिरफ्तार किया है । जिस पर गाड़ी के आगे गाड़ी लगा कर लूट किए जाने का आरोप है । आरोपी नीमराणा की पहाडियों में छुपा था सूचना पर उसे पकड़ लिया गया ।