पावर हाउस में कार्यरत दो कर्मचारियों को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया
परिवादी ने वीसीआर नहीं भरने को लेकर 5000 की रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई मामला सही पाए जाने पर आरोपी केशव देव एवं प्रमोद कुमार को 5000 परिवादी द्वारा दिए आरोपियों ने लेकर परिवादी के अनुनय पर 500 रुपए उसे वापस लौटा दिए
पावर हाउस में कार्यरत दो कर्मचारियों को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
खेरली अलवर राजस्थान खेरली भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी की टीम ने विद्युत वितरण निगम के कस्बा अंतर्गत 133 केवी पावर हाउस में कार्यरत तकनीकी सहायक ग्रेड द्वितीय के दो कर्मचारियों को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है । एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने बताया कि परिवादी राहुल यादव निवासी सहजपुरा ने विभाग को शिकायत दी कि जयपुर डिस्कॉम पावर हाउस खेरली में कार्यरत तकनीकी सहायक ग्रेड द्वितीय फीडर प्रभारी केशव देव जाटव एवं तकनीकी सहायक ग्रेड द्वितीय सहायक स्टोर कीपर प्रमोद कुमार बैरवा 18 जनवरी 2022 को उसके घर पर लगे विद्युत कनेक्शन की फोटो खींच कर ले गए और उसके विरुद्ध वीसीआर भरने की धमकी देने लगे । परिवादी ने वीसीआर नहीं भरने को लेकर 5000 की रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई जिसका सत्यापन 24 जनवरी को कराया गया । सत्यापान में मामला सही पाए जाने पर आरोपी केशव देव एवं प्रमोद कुमार को 5000 परिवादी द्वारा दिए गए । यह राशि आरोपियों ने लेकर परिवादी के अनुनय पर 500 रुपए उसे वापस लौटा दिए।