दो थाना सर्कल में डीएसटी टीम की तीन बड़ी कार्यवाही
दो थाना सर्कल में डीएसटी टीम की तीन बड़ी कार्यवाही
:टीम डीएसटी ने पहली कार्यवाही में विस्फोटक सामग्री के साथ 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया दूसरी कार्यवाही में 5 सट्टेबाजों को 14 हज़ार से ज्यादा राशि के साथ गिरफ्तार किया
: तीसरी कार्यवाही में 1 जेसीबी मशीन और भारी मात्रा में क्वार्ट्ज़ पत्थरों को जब्त कर संबंधित थानो के हवाले किया
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज
डूंगरपुर अवैध कारोबारियों के दिलो में हमेशा हड़कंप मचाने वाली जिला पुलिस की विशेष टीम डीएसटी ने बुधवार को जिले के 2 थाना सर्कल में अवैध कारोबार के खिलाफ 3 ताबड़तोड़ कार्यवाहियों को कर अवैध कारोबारियों के दिलो मे एक बार फिर हड़कंप मचा दिया।सदर थाना सर्कल में एक व्यक्ति नाथु पाटीदार निवासी फलोज को गड़ा मोरैया गाँव मे 1 कट्टा जिसमे विस्फोटक सामग्री 50 जिलेटिन छड़े 19 डेटोनेटर समेत हिरासत में लेकर सदर थाने को सुपुर्द किया।चितरी थाना सर्कल में पुराना गलियाकोट में पान की थडियों की आड़ में आँकड़े सट्टा कारोबार करते 5 सट्टेबाजों को 14 हज़ार 50 रूपयों के साथ पकड़ा वही चितरी थाना सर्कल के ही भेमई गांव में अवैध तरीके से खदान बनाकर क्वार्ट्ज़ पत्थरों का खनन कर निकालते हुए 1 जेसीबी मशीन और भारी मात्रा में क्वार्ट्ज़ पत्थरों को जब्त कर खनन विभाग को टीम डीएसटी ने सूचना दी है जिस पर खनन विभाग आगे की कानूनी कार्यवाही करेगा।